scorecardresearch
 

तेंदुलकर ने पार्टनरशिप से मना किया तो नाराज हो गए थे शेन वॉर्न

शेन वॉर्न ने अपनी आत्मकथा नो स्पिन में लिखा है कि 2015-16 में अमेरिका में हुए प्रदर्शनी मैचों को लेकर उनका सचिन तेंदुलकर से मतभेद हो गया था.

Advertisement
X
सचिन और वॉर्न (फाइल)
सचिन और वॉर्न (फाइल)

सचिन तेंदुलकर और शेन वॉर्न के बीच मैदान पर कड़ी टक्कर रहती थी, तो वहीं मैदान के बाहर दोनों का एक-दूसरे के लिए सम्मान किसी से छुपा नहीं है. लेकिन ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज के मुताबिक 2015-16 में अमेरिका में हुए प्रदर्शनी मैचों के आयोजन में वे सचिन से साझेदारी करन चाहते थे, लेकिन उनका कहना है कि तेंदुलकर ने ऐसा करने से इनकार कर दिया था.

वॉर्न ने अपनी आत्मकथा ‘ नो स्पिन’ में इस वाकये का जिक्र करते हुए लिखा है कि उनके और तेंदुलकर की परिकल्पना से एक सालाना टूर्नामेंट शुरू किया गया. लेकिन उसके प्रबंधन को लेकर दोनों के बीच मतभेद के कारण पहले सत्र के बाद इसका आयोजन नहीं हो सका.

इस मुद्दे पर पीटीआई ने जब तेंदुलकर से संपर्क किया, तो उन्होंने कोई भी प्रतिक्रिया देने से इनकार कर दिया. वॉर्न ने लीजेंड्स प्रदर्शनी मैचों का जिक्र किया है, जिसका आयोजन 2015 में न्यूयॉर्क, ह्यूस्टॉन और लॉस एंजिलिस में हुआ था जिसमें ब्रायन लारा, ग्लेन मैक्ग्रा और सौरव गांगुली जैसे दिग्गजों ने खेला था.

Advertisement

उन्होंने अपनी किताब में साफ किया कि तेंदुलकर ने इस टूर्नामेंट के पूरे खर्च की जिम्मेदारी उठाई, लेकिन वह उन लोगों से प्रभावित नहीं थे जिन्हें तेंदुलकर ने प्रबंधन के लिए चुना था.

वॉर्न ने लिखा, ‘तेंदुलकर संजय नाम के एक व्यक्ति को लेकर आए थे, जो मेंटोर और व्यावसायिक सलाहकार थे. मैंने उन्हे अपनी परिकल्पना बताई और स्लाइड शो दिखाया. उन्हें यह काफी पसंद आया. इसके बाद उन्होंने अमेरिका के बेन स्टर्नर को अपने साथ जोड़ा. तेंदुलकर इस बात पर अड़े थे कि सभी चीजों का संचालन उनकी टीम करे.’

स्टर्नर एक खेल कंपनी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी हैं जबकि संजय की पहचान जाहिर नहीं हो पाई. उन्होंने आगे लिखा, ‘मैंने कहा- यह मेरी परिकल्पना है. मुझे पता है कि मैं इससे सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों को जोड़ सकता हूं और मैं आप से बराबर की हिस्सेदारी करने को तैयार हूं. मैंने सुझाव दिया किया इसके आयोजन के साथ अनुभवी लोगों को जोड़ा जाए और हम दोनों (तेंदुलकर और वॉर्न) के दो-दो प्रतिनिधि इसमें रहें.’

वॉर्न के मुताबिक, ‘तेंदुलकर ने कहा- नहीं मेरे पास संजय और बेन हैं.’ मैं उनके जवाब से असहज था, लेकिन इस बात को लेकर आश्वस्त भी था कि मैं और तेंदुलकर मिलकर इसका आयोजन कर सकते हैं, इसलिए मैं तैयार हो गया.’

Advertisement

वॉर्न ने लिखा, ‘मैं तेंदुलकर को 25 साल से जानता हूं और उन्होंने मैदान के बाहर भी शानदार काम किया है, इसलिए मुझे लगा कि उनका व्यावसायिक पक्ष ठीक तरह संगठित होगा. हालांकि बाद में मुझे इसका पछतावा हुआ.’

Advertisement
Advertisement