scorecardresearch
 

IND vs AUS: जीत के बाद विराट कोहली बोले- महेंद्र सिंह धोनी और केदार जाधव की साझेदारी बेमिसाल

India skipper Virat Kohli lauded Mahendra Singh Dhoni and Kedar Jadhav for scripting a memorable chase but said the bowlers set up their six-wicket win over Australia in the first ODI here Saturday. विराट कोहली ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले वनडे में जीत का श्रेय गेंदबाजों के साथ विकेटकीपर बल्लेबाज महेंद्र सिंह धोनी और हरफनमौला केदार जाधव की साझेदारी को दिया.

Advertisement
X
 Mahendra Singh Dhoni
Mahendra Singh Dhoni

भारतीय कप्तान विराट कोहली ने शनिवार को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले वनडे में जीत का श्रेय गेंदबाजों के साथ विकेटकीपर बल्लेबाज महेंद्र सिंह धोनी और हरफनमौला केदार जाधव की साझेदारी को दिया. धोनी (72 गेंदों पर नाबाद 59 रन) और जाधव (87 गेंदों पर नाबाद 81 रन) ने पांचवें विकेट के लिए 141 रनों की अटूट साझेदारी कर टीम की जीत सुनिश्चित की.

कोहली ने मैच के बाद पुरस्कार वितरण समारोह में कहा, ‘जिस तरह केदार और धोनी ने जिम्मेदारी से बल्लेबाजी वह देखना शानदार था. जडेजा ने किफायती गेंदबाजी की और 10 ओवर में 35 से भी कम रन दिए. उनका क्षेत्ररक्षण भी कमाल का है. शमी ने वनडे में खुद को बेहतरीन तरीके से ढाला. वह पूरी तरह फिट हैं और जिस तरह उन्होंने मैक्सवेल का विकेट लिया वह कमाल का था. वह विश्व कप के लिए तैयार दिख रहे.’

Advertisement

ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 7 विकेट पर 236 रन बनाए. भारत ने 10 गेंद शेष रहते चार विकेट के नुकसान पर इस लक्ष्य को हासिल कर लिया. भारतीय कप्तान ने कहा, ‘यह मुश्किल मैच था. मुझे लगता है कि हमने गेंद से शानदार प्रदर्शन किया. हमारे गेंदबाजों को उतनी मदद नहीं मिली जैसा दूधिया रोशनी में ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाजों को मिली.’

मैन ऑफ द मैच जाधव ने कहा कि वह अपनी गेंदबाजी के बारे में ज्यादा सोचते नहीं और इसका लुत्फ उठाते हैं. बल्ले से शानदार पारी खेलने से पहले जाधव ने गेंद भी कमाल किया. उन्होंने सात ओवर में 31 रन देकर मार्क्स स्टोइनिस का विकेट लिया.

उन्होंने कहा, ‘मेरी गेंदबाजी की सबसे अच्छी बात यह है कि इस बारे में ज्यादा सोचता नहीं हूं.’ धोनी के साथ साझेदारी के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा, ‘ऑस्ट्रेलिया में भी हमने ऐसी ही साझेदारी की थी. जब दूसरे छोर पर धोनी मौजूद हों, तो आपको ज्यादा सोचने की जरूरत नहीं होती है. मैंने उनसे काफी कुछ सीखा है. मुझे लगता है कि मैं ज्यादा शॉट खेलने की कोशिश करता हूं और वह कहते है कि टीम की जरूरत है कि टिककर खेलूं.’

Advertisement

ऑस्ट्रेलियाई कप्तान एरॉन फिंच ने कहा, ‘ हमने 20 से 30 रन कम बनाए. पहला विकेट जल्दी गंवाने के बाद हमें बड़ी साझेदारी करनी चाहिए थी. हमारे गेंदबाजों ने हालांकि शानदार प्रदर्शन किया, उन्होंने लगातार अंतराल पर विकेट लिये’

Advertisement
Advertisement