इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) फ्रेंचाइजी दिल्ली डेयरडेविल्स ने लीग के 11वें सीजन के लिए चोटिल तेज गेंदबाज कैगिसो रबाडा की जगह लियाम प्लंकेट को टीम में शामिल किया है.
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने शनिवार को जारी एक विज्ञप्ति में कहा, 'प्लेंकट का यह पहला आईपीएल टूर्नामेंट होगा. उन्हें रजिस्टर्ड एवेलेबल प्लेयर पूल (आरएपीपी) सूची के माध्यम से चोटिल रबाडा के स्थान पर टीम में शामिल किया गया है.'
इंग्लैंड के तेज गेंदबाज प्लेंकट ने अपने देश के लिए अब तक 13 टेस्ट, 85 वनडे और 15 टी-20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं.
गौरतलब है कि दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज रबाडा चोट के कारण तीन महीने के लिए मैदान से बाहर हो गए हैं. इसी वजह से वह इस बार आईपीएल में भी नहीं खेल पाएंगे. दिल्ली की टीम ने 4.2 करोड़ रुपए की राशि में रबाडा को खरीदा था.
IPL: इन बड़े बदलावों के कारण रोमांचक होने वाला है सीजन 11
आपको बता दें कि आईपीएल सीजन 11 में दिल्ली डेयरडेविल्स अपने अभियान की शुरुआत 8 अप्रैल से किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ करेगी. इस बार दिल्ली का मकसद पहली बार आईपीएल चैंपियन बनने का होगा.
दिल्ली डेयरडेविल्स के कप्तान गौतम गंभीर ने गुरुवार को कहा कि IPL का 11वां सीजन उनके लिए आखिरी होगा. उनकी पूरी कोशिश होगी कि वह अपने घरेलू टीम को चैंपियन बनाने के बाद ही इसे अलविदा कहें.
IPL 11: चेन्नई की वापसी, पहली टक्कर मौजूदा चैंपियन मुंबई से
गंभीर आईपीएल के शुरुआती तीन सत्र में दिल्ली के कप्तान थे. इसके बाद उन्होंने कोलकाता नाइट राइडर्स का दामन थाम लिया था. गंभीर अपनी कप्तानी में कोलकाता को दो बार चैंपियन भी बना चुके हैं, लेकिन अब उन्होंने एक बार फिर से दिल्ली की कप्तानी संभाली है और उनकी कोशिश होगी कि वह दिल्ली को पहला आईपीएल खिताब दिलाएं.