भारत और श्रीलंका के बीच मंगलवार को मुंबई में टी-20 सीरीज का पहला मैच खेला गया. टीम इंडिया ने इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए 162 रनों का स्कोर खड़ा किया. हार्दिक पंड्या की अगुवाई में सीरीज खेल रही टीम इंडिया की शुरुआत काफी खराब रही और श्रीलंकाई बॉलिंग के सामने टॉप ऑर्डर ने घुटने टेक दिए, हालांकि अंत में दीपक हुड्डा और अक्षर पटेल ने कमाल की साझेदारी कर भारत की मैच में वापसी ज़रूर कराई थी.
श्रीलंका ने इस मैच में टॉस जीतकर टीम इंडिया को बैटिंग करने के लिए बुलाया. भारत की शुरुआत यहां खराब रही और लगातार उसे झटके लगते रहे. देखते ही देखते टीम इंडिया का स्कोर 94 पर पांच विकेट हो गया था. ऐसे में दीपक हुड्डा और अक्षर पटेल की जोड़ी क्रीज पर आई और दोनों ने शुरुआत में पारी को संभाला.
दीपक हुड्डा मिडिल ऑर्डर में आए और उन्होंने आते ही काउंटर अटैक शुरू कर दिया. दीपक हुड्डा ने अपनी 23 बॉल की पारी में 41 रन बनाए, जिसमें 1 चौका और 4 छक्के शामिल रहे. दीपक का साथ अक्षर पटेल ने दिया, जिन्होंने 20 बॉल में 31 रन बनाए और 3 चौके, 1 छक्का जमाया. दीपक हुड्डा को इस धमाकेदार पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड मिला.
क्लिक करें: आखिरी ओवर की पूरी कहानी, जहां अक्षर पटेल ने श्रीलंका के हाथ से छीन लिया मैच और दिलाई जीत
दीपक और अक्षर की 35 बॉल में 68 रनों की गई पार्टनरशिप ने ही भारत को आखिर में बेहतर स्कोर तक पहुंचाया. टीम इंडिया ने 20 ओवर में कुल 5 विकेट खोकर 162 रन बनाए. टीम इंडिया ने इस मैच में 2 रनों से जीत हासिल की, श्रीलंका ने आखिरी बॉल तक संघर्ष किया लेकिन वह 160 रन ही बना पाई. बल्ले से कमाल दिखाने वाले अक्षर पटेल ने आखिरी ओवर में 13 रन बचाकर टीम इंडिया को जीत दिला दी.
पहले टी-20 मैच में दोनों टीमों की प्लेइंग-11
भारत की प्लेइंग-11: हार्दिक पंड्या, शुभमन गिल, ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव, संजू सैमसन, दीपक हुड्डा, अक्षर पटेल, हर्षल पटेल, शिवम मावी, उमरान मलिक, युजवेंद्र चहल
श्रीलंका की प्लेइंग-11: पथुम निशांका, कुशल मेंडिस, धनंजय डि सिल्वा, चरिथ असालंका, भानुका राजपक्षे, दसुन शनाका, वानिंदु हसारंगा, चमिका करुणारत्ने, महीश तिक्षाणा, कसुन रजिथा, दिलशान मधुशंका