scorecardresearch
 

बेटी को बॉक्सिंग की ट्रेनिंग दे रहे वॉर्नर, शेयर किया ये मजेदार VIDEO

डेविड वॉर्नर अपनी बेटी को बॉक्सिंग की ट्रेनिंग दे रहे हैं. इस दौरान वॉर्नर की बेटी लगातार पंच मार रही हैं और वॉर्नर अपने हाथों से डिफेंड कर रहे हैं.

Advertisement
X
David Warner with his Daughter
David Warner with his Daughter

ऑस्ट्रेलिया के विस्फोटक ओपनर डेविड वॉर्नर लॉकडाउन के दौरान इस मुश्किल समय में अपने फैंस से लगातार जुड़े रहते हैं. वॉर्नर अपने नए नए वीडियो शेयर कर फैंस का मनोरंजन भी करते हैं.

डेविड वॉर्नर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में डेविड वॉर्नर अपनी बेटी के साथ बॉक्सिंग प्रैक्टिस करते हुए नजर आ रहे हैं.

ये भी पढ़ें: युवराज का खुलासा- फेवरेट होने के कारण इस खिलाड़ी को मौका देते थे धोनी

इस वीडियो में डेविड वॉर्नर अपनी बेटी को बॉक्सिंग की ट्रेनिंग दे रहे हैं. इस दौरान वॉर्नर की बेटी लगातार पंच मार रही हैं और वॉर्नर अपने हाथों से डिफेंड कर रहे हैं.

View this post on Instagram

They just love doing what @candywarner1 and I do with training , what can you say?? “OK” 😂😂

Advertisement

A post shared by David Warner (@davidwarner31) on

वॉर्नर ने इंस्टाग्राम पर इस वीडियो को पोस्ट करते हुए इसके कैप्शन में लिखा, 'मैं और कैंडिस (वॉर्नर की वाइफ) जो ट्रेनिंग में करते हैं, वो ये भी करना पसंद करते हैं. आप कह ही क्या सकते हैं. सिर्फ ओके.'

ये भी पढ़ें: 'कोहली चौका मार ना' VIDEO पर चहल का मजेदार कमेंट, अनुष्का से की ये रिक्वेस्ट

इससे पहले डेविड वॉर्नर ने अपनी बेटी संग एक वीडियो शेयर किया था, जिसमें वह बॉलीवुड गाने 'शीला की जवानी' पर डांस करते नजर आ रहे हैं.

View this post on Instagram

Indi has asked to also do one for you guys! 😂😂 please help me someone!!!!!! #statue

A post shared by David Warner (@davidwarner31) on

डेविड वॉर्नर ने हाल ही में 5 साल की बेटी के कहने पर टिकटॉक अकाउंट बनाया है और वो मजेदार वीडियो पोस्ट कर रहे हैं. वॉर्नर की तीन बेटियां- इवी, इंडी और इस्ला हैं.

View this post on Instagram

😂😂 somebody help us please!!

A post shared by David Warner (@davidwarner31) on

33 साल के वॉर्नर ने कटरीना कैफ के आइटम सॉन्ग वाले खुद के दो वीडियो शेयर किए हैं. वीडियो में उनकी बेटी इंडियन ड्रेस में नजर आ रही है. इंस्टाग्राम पर वीडियो पोस्ट कर वॉर्नर ने लिखा, 'इंडी ने मुझे एक और वीडियो बनाने को कहा.'इसके बाद उन्होंने अगले वीडियो के कैप्शन में लिखा, 'कोई हमारी मदद करें प्लीज...'

Advertisement

आपको बता दें कि वॉर्नर को आईपीएल में सनराइजर्स हैदराबाद की कप्तानी मिली थी. आईपीएल को कोरोना वायरस के कारण अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया गया है.

Advertisement
Advertisement