scorecardresearch
 

10 महीने की बेटी को डांस सिखा रहे वॉर्नर, इंस्टाग्राम पर शेयर किया VIDEO

डेविड वॉर्नर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में डेविड वॉर्नर अपनी सबसे छोटी बेटी इस्ला को डांस सिखा रहे हैं.

Advertisement
X
David Warner with his Daughter
David Warner with his Daughter

ऑस्ट्रेलिया के विस्फोटक ओपनर डेविड वॉर्नर लॉकडाउन के दौरान इस मुश्किल समय में अपने फैंस से लगातार जुड़े रहते हैं. वॉर्नर अपने नए नए वीडियो शेयर कर फैंस का मनोरंजन भी करते हैं.

डेविड वॉर्नर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में डेविड वॉर्नर अपनी सबसे छोटी बेटी इस्ला को डांस सिखा रहे हैं.

वीडियो में डेविड वॉर्नर अपनी 10 महीने की बेटी के पैर पकड़कर उन्हें डांस करा रहे हैं. वीडियो को शेयर करते हुए वॉर्नर ने इसके कैप्शन में लिखा, 'बेचारी इस्ला'.

View this post on Instagram

Poor Isla 😂😂 #chacharealsmooth @candywarner1

A post shared by David Warner (@davidwarner31) on

इससे पहले डेविड वॉर्नर ने एक वीडियो शेयर किया था, जिसमें वह अपनी बड़ी बेटी को बॉक्सिंग की ट्रेनिंग दे रहे थे. इस दौरान वॉर्नर की बेटी लगातार पंच मार रही हैं और वॉर्नर अपने हाथों से डिफेंड कर रहे हैं.

Advertisement

View this post on Instagram

They just love doing what @candywarner1 and I do with training , what can you say?? “OK” 😂😂

A post shared by David Warner (@davidwarner31) on

वॉर्नर ने इंस्टाग्राम पर इस वीडियो को पोस्ट करते हुए इसके कैप्शन में लिखा था, 'मैं और कैंडिस (वॉर्नर की वाइफ) जो ट्रेनिंग में करते हैं, वो ये भी करना पसंद करते हैं. आप कह ही क्या सकते हैं. सिर्फ ओके.'

आपको बता दें कि डेविड वॉर्नर की तीन बेटियां ईवी (6 साल), इंदी (4 साल) और इस्ला (10 महीने) हैं. वॉर्नर की पत्नी का नाम कैंडिस वॉर्नर है.

View this post on Instagram

We welcomed our newest family member Isla Rose Warner at 10:30pm late last night. @candywarner1 was absolutely amazing. Mum and Bub doing very well and her big sisters are over the moon. #prouddad

A post shared by David Warner (@davidwarner31) on

वॉर्नर और उनकी पत्नी कैंडिस की बड़ी बेटी ईवी हैं. ईवी का जन्म सितंबर 2014 में हुआ था. डेविड वॉर्नर जनवरी 2016 में दूसरी बार पिता बने थे. तब इंदी का जन्म हुआ था. इसके बाद वर्ल्ड कप के दौरान जुलाई 2019 में वॉर्नर तीसरी बार पिता बने थे. कैंडिस एथलीट होने के साथ ही मॉडल भी हैं. कैंडिस आईपीएल के दौरान काफी बार भारत आ चुकी हैं.

Advertisement

Advertisement
Advertisement