scorecardresearch
 

Sanju Samson: 'संजू सैमसन को वर्ल्डकप टीम में ना लेकर दबाव में है BCCI इसलिए...', पूर्व PAK प्लेयर का बयान

विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन का टीम इंडिया में सेलेक्शन नहीं हुआ. टी-20 वर्ल्डकप से बाहर होने पर फैन्स में निराशा देखी गई, लेकिन संजू सैमसन को इंडिया-ए का कप्तान बनाया गया. पाकिस्तान के पूर्व स्पिनर दानिश कनेरिया का कहना है कि बीसीसीआई संजू सैमसन को लेकर काफी दबाव में है.

Advertisement
X
Sanju Samson (File)
Sanju Samson (File)

टी-20 वर्ल्डकप के लिए टीम इंडिया में जब विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन को शामिल नहीं किया गया था, तब फैन्स में काफी गुस्सा था. इसके तुरंत बाद बीसीसीआई ने जब इंडिया-ए के लिए टीम का ऐलान किया तब संजू सैमसन को ही कप्तान बना दिया गया. पाकिस्तान के पूर्व स्पिनर दानिश कनेरिया का कहना है कि संजू सैमसन के मामले में बीसीसीआई काफी दबाव में आ गया था. 

12 सितंबर को टी-20 वर्ल्डकप के लिए टीम का ऐलान किया गया, इसमें संजू सैमसन का नाम नहीं था. इसके तुरंत बाद ही सोशल मीडिया पर संजू सैमसन के फैन्स और एक्सपर्ट्स ने बीसीसीआई की काफी आलोचना की थी. इसके दो दिन बाद न्यूजीलैंड-ए के खिलाफ होने वाली सीरीज़ के लिए इंडिया-ए की टीम का ऐलान हुआ था.  

ऑस्ट्रेलिया में काम आएगा संजू का स्टाइल

दानिश कनेरिया ने अपने यू-ट्यूब चैनल पर कहा कि संजू सैमसन की काफी ज्यादा फैन फॉलोइंग है. उनका बैटिंग स्टाइल ऑस्ट्रेलिया में एक एक्स-फैक्टर साबित हो सकता था. बाउंसी विकेट पर संजू सैमसन की बल्लेबाजी काफी काम आ सकती थी. बीसीसीआई पर इतना प्रेशर आ गया था कि उन्हें बदले में संजू सैमसन को इंडिया-ए का कप्तान बनाना पड़ा.

पूर्व पाकिस्तानी प्लेयर ने कहा कि जब आप किसी भी नेशनल टीम के कप्तान बनते हो तो आपमें एक कॉन्फिडेंस आता है. हमें उम्मीद है कि संजू सैमसन अपने इस टास्क में सफल होंगे और वह आगे बेहतर कर पाएंगे. 

बता दें कि संजू सैमसन के टी-20 वर्ल्डकप में ना चुने जाने से फैन्स काफी नाराज़ दिखे. यहां तक भी रिपोर्ट्स सामने आई कि तिरुवनंतपुरम में भारत-साउथ अफ्रीका के बीच जो टी-20 मैच होना है, वहां पर संजू सैमसन के फैन्स अपना विरोध दर्ज़ करवा सकते हैं. 

टी-20 वर्ल्डकप के लिए भारतीय टीम इस प्रकार है: रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उप-कप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, आर. अश्विन, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, अर्शदीप सिंह.

स्टैंडबाय खिलाड़ी - मोहम्मद शमी, श्रेयस अय्यर, रवि बिश्नोई, दीपक चाहर. 

 

Advertisement
Advertisement