scorecardresearch
 

ईडन पर होने वाले टी20 मैच की टिकटों पर डालमिया की फोटो

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच ईडन गार्डन पर होने वाले टी20 मैच की सभी टिकटों पर दिवंगत जगमोहन डालमिया की तस्वीर होगी जिन्हें श्रद्धांजलि देने के लिये बंगाल क्रिकेट संघ ने यह फैसला किया है.

Advertisement
X
दिवंगत जगमोहन डालमिया क फाइल फोटो
दिवंगत जगमोहन डालमिया क फाइल फोटो

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच ईडन गार्डन पर होने वाले टी20 मैच की सभी टिकटों पर दिवंगत जगमोहन डालमिया की तस्वीर होगी जिन्हें श्रद्धांजलि देने के लिये बंगाल क्रिकेट संघ ने यह फैसला किया है. कैब के संयुक्त सचिव सुबीर गांगुली ने कहा ,‘बोर्ड इस बार सीरीज के सभी मैचों के लिये एक सी टिकटें चाहता था लेकिन डालमिया के निधन के बाद हमने उन्हें श्रद्धांजलि देने के लिये उनकी तस्वीर छापने का फैसला किया है

इस बीच कैब के अध्यक्ष बनने जा रहे सौरव गांगुली ने कहा कि कर्नाटक के खिलाफ पहले रणजी मैच के लिये बंगाल की सीनियर टीम का ऐलान एक अक्टूबर को किया जायेगा. उन्होंने कहा, ‘पुरानी चयन समिति पहले मैच के लिये टीम चुनेगी.’ चार सदस्यीय चयन समिति में आलोक भट्टाचार्य और आई बी राय का कार्यकाल पूरा हो रहा है और कार्यसमिति की अगली बैठक में दो नये चयनकर्ताओं को चुना जायेगा.

Advertisement
Advertisement