दक्षिण अफ्रीका के दिग्गज गेंदबाज डेल स्टेन ने सेंचुरियन में खेले गए पहले टेस्ट में इंग्लैंड पर मिली 107 रनों की जीत को महज घरेलू जीत करार देने वाले एक भारतीय फैन को आड़े हाथों लिया है. मेजबान टीम ने फाफ डु प्लेसिस और नए मुख्य कोच मार्क बाउचर की देखरेख में इंग्लैंड को 107 रनों से हराकर चार मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है.
इस जीत के बाद स्टेन ने ट्विटर पर दक्षिण अफ्रीकी टीम के तारीफों के पुल बांधे थे और कहा था कि यह देखकर अच्छा लग रहा है कि उनकी टीम शानदार वापसी के लिए तैयार है.
Well done to the Proteas!
Mark and Faf seem to have put together a team that looks hungry, has fight, but above all look menacing with real intent towards their skill.
AdvertisementAll characteristics that I grew up with when I played under Smith and co.
Gr8 to see the boys back! #proteas
— Dale Steyn (@DaleSteyn62) December 30, 2019
इस पर एक भारतीय प्रशंसक ने लिखा है कि दक्षिण अफ्रीका और स्टेन को इतना खुश नहीं होना चाहिए क्योंकि यह महज एक घरेलू जीत है.
Playing at home! Chill out for god sakes..
— Siddharth Mishra (@Mirror_ur_self) December 30, 2019
इस पर स्टेन ने लिखा कि तब तो यह लॉजिक भारतीय टीम पर भी लागू होना चाहिए और घर में उसकी जीत को गिना नहीं जाना चाहिए. स्टेन ने लिखा, 'अगर ऐसा है तो फिर भारत को उसके घर में मिली जीत को भी काउंट नहीं किया जाना चाहिए. फिर मूर्ख आदमी, भगवान को इससे कोई फर्क नहीं पड़ता.'
I guess India in India also doesn’t count then either...
And just by the way, God has nothing to do with this. Idiot
— Dale Steyn (@DaleSteyn62) December 30, 2019
दक्षिण अफ्रीका ने लगातार पांच हार के बाद जीत का खाता खोला और वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप में पहली बार अपनी झोली में कुछ अंक डाले.