डेल स्टेन दक्षिण अफ्रीका के सबसे सफल टेस्ट गेंदबाज बन गए हैं. स्टेन ने यह उपलब्धि बुधवार को पाकिस्तान के खिलाफ सेंचुरियन में जारी टेस्ट मैच के पहले दिन हासिल की. स्टेन को अपने ही देश के शॉन पोलॉक के 421 विकेटों के रिकॉर्ड को तोड़ने के लिए एक विकेट की दरकार थी. स्टेन ने सेंचुरियन टेस्ट के पहले दिन फखर जमान का विकेट लेते हुए उन्होंने यह रिकॉर्ड कायम कर लिया.
स्टेन ने 89वां टेस्ट मैच खेलते हुए 422 विकेट अपने नाम किए हैं, जबकि पोलॉक ने 108 टेस्ट मैचों में 421 विकेट चटकाए हैं. स्टेन ने 26 बार पारी में पांच विकेट और पांच बार मैच में 10 विकेट लिए हैं. पोलॉक 16 बार पारी में पांच विकेट ले चुके हैं तथा एक बार मैच में 10 विकेट लिए हैं. इस तरह स्टेन दक्षिण अफ्रीका के सफलतम टेस्ट गेंदबाज बनने के अलावा विश्व क्रिकेट में सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाजों की सूची में 11वें स्थान पर हैं.
DALE STEYN MAKES HISTORY! 🙌
With Fakhar Zaman's wicket, his 422nd, the South Africa paceman becomes his country's most successful Test bowler.
READ ⬇️https://t.co/kxEmcEVuqo pic.twitter.com/4u9liXGqbK
— ICC (@ICC) December 26, 2018
डेल स्टेन ने इसी साल जुलाई में श्रीलंका के खिलाफ गॉल क्रिकेट मैदान पर पोलॉक की बराबरी की थी और अब जाकर साल खत्म होने से ठीक पहले डेल स्टेन ने आखिरकार यह उपलब्धि हासिल कर ली.
इस लिस्ट में तेज गेंदबाज स्टेन से ऊपर रिचर्ड हेडली (431), स्टुअर्ट ब्रॉड (433), कपिल देव (434), कर्टनी वाल्श (519), ग्लेन मैक्ग्रा (563), जेम्स एंडरसन (565), अनिल कुंबले (619), शेन वॉर्न (708) और मुथैया मुरलीधरन (800) हैं. स्टेन टेस्ट क्रिकेट में सबसे अधिक विकेट लेने वाले तेज गेंदबाजों की सूची में सातवें स्थान पर हैं.