आईपीएल में चेन्नई सुपरकिंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच होने वाले मैच का विरोध कर रहे कुछ संगठन के सदस्यों को पुलिस ने यहां हिरासत में लिया है. विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रदर्शनकारी सर्वोच्च न्यायालय द्वारा निर्देशित कावेरी प्रबंधन बोर्ड (सीएमबी) और कावेरी जल नियामक समिति (सीडब्ल्यूआरसी) का गठन नहीं करने के लिए केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर रहे थे.
एसडीपीआई के सदस्यों ने मुख्य मार्ग अन्ना सलाई पर विरोध प्रदर्शन किया जिससे यातायात बाधित हुआ. प्रदर्शनकारी सीएमबी के समर्थन में नारेबाजी कर रहे थे. इस बीच, दर्शकों ने धीरे-धीरे स्टेडियम की ओर जाना शुरू कर दिया है, जबकि मैच के रात आठ बजे शुरू होने की संभावना है. इससे पहले प्रदर्शनकारियों ने मैच के खिलाफ काले गुब्बारे उड़ाए.
पुलिस ने क्रिकेट स्टेडियम की घेराबंदी करने का प्रयास करने वाले कुछ प्रदर्शनकारियों को भी हिरासत में लिया.फिल्म निर्माता भारतीराजा और अन्य ने कहा कि वे भी मुख्य सड़कों पर प्रदर्शन करेंगे.
मैच को लेकर छाए संदेह के बादल
चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स मैच हो पाएगा या नहीं इसको लेकर असमंजस की स्थिति बनी हुई है. क्योंकि मैच से पहले ही तमिलनाडु में कावेरी जल विवाद काफी उग्र होता जा रहा है. इस कारण मैच का हो पाना या नहीं हो पाना अभी तय नहीं है.
अभिनेता रजनीकांत भी जाता चुके हैं विरोध
आपको बता दें कि बीते दिनों अभिनेता रजनीकांत ने भी कहा है कि चेन्नई में मैच खेलना शर्मनाक है, क्योंकि तमिलनाडु के लोग कावेरी जल विवाद से सुलग रहे है और यहां मैच होने वाला है. वहीं अभिनेता रजनीकांत ने यह भी कहा था, कि 'अगर यहां मैच होता भी है, तो चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाड़ियों को अपने-अपने हाथों पर काले रंग की पट्टी बांधना होगा, जिससे यह मुद्दा और आगे बढ़े और कावेरी जल विवाद खत्म हो.'
क्या है कावेरी जल्द विवाद
आपको बता दें कि कावेरी नदी जिसका उद्गम स्थल कर्नाटक राज्य का कोडागु जिला है और यह लगभग साढ़े साथ सौ किलोमीटर लंबी है. लेकिन अभी विवाद यह है कि कम बारिश के कारण यहां इस नदी में पानी की मात्रा कम है. इस कारण कर्नाटक ने तमिलनाडु को पानी देने से मना कर दिया है, जिसके कारण यह पिछले काफी सालों से विवाद चल रहा है. साथ ही इसके लिए तमिलनाडु ने सुप्रीम कोर्ट तक भी गए है.
इस प्रकार इन दिनों जिस तरह से तमिलनाडु में कावेरी विवाद चल रहा है वह वहां के लोगों के लिए बहुत गलत है और अब देखना यही होगा कि क्या यहां चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स का मुकाबला खेला जाता है या नहीं. अगर यहां मुकाबला खेला जाता है, तो यहां पूरे दो साल बाद कोई आईपीएल का मुकाबला खेला जाएगा.
आईपीएल कमिश्नर राजीव शुक्ला ने कहा तय समय पर होंगे मैच
आईपीएल कमिश्नर राजीव शुक्ला ने कहा, 'आईपीएल 11 के मैच चेन्नई में शेड्यूल के मुताबिक ही होंगे. सुरक्षा के पर्याप्त इंतजाम हैं. राजनीतिक विवादों में आईपीएल को नहीं खींचना चाहिए.' अधिकारियों के अनुसार, ऐसे में इस मैच की सुरक्षा के लिए करीब 4,000 पुलिस सुरक्षा बलों को तैनात किया गया है.
चेन्नई के हौसले हैं बुलंद
चेन्नई के लिए पिछले मैच में ड्वेन ब्रावो ने 30 गेंदों में 68 रनों की पारी खेली और उनके बाद चोटिल केदार जाधव ने आखिरी ओवर में जरूरी सात रन बनाकर चेन्नई को जीत दिलाई थी.
चेन्नई को पहले मैच की कमियों से पार पाना होगा. मुंबई के खिलाफ उसका शीर्ष क्रम और मध्य क्रम लड़खड़ा गया था. उसके ओपनिंग बल्लेबाज शेन वाटसन और अंबाती रायूडु पहले मैच में टीम को अच्छी शुरूआत देने में असफल रहे थे.
सुरेश रैना और टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी भी बल्ले का कमाल नहीं दिखा पाए थे.चेन्नई की गेंदबाजों ने मुंबई को बड़ा स्कोर करने से रोक दिया था.
IPL: CSK को दोहरा झटका, जाधव के बाद डु प्लेसिस की फिटनेस पर सवाल
कोलकाता नाइट राइडर्स
कोलकाता के खिलाफ चेन्नई के गेंदबाजी आक्रमण की परीक्षा होगी क्योंकि बेंगलुरु के खिलाफ सुनील नरेन की 19 गेदों में 50 रनों की पारी के तूफान ने सभी को हैरान कर दिया.
नितीश राणा से भी चेन्नई के गेंदबाजों को बच कर रहना होगा. उन्होंने एबी डिविलियर्स और विराट कोहली जैसे बल्लेबाजों के विकेट लिए थे और नंबर 4 पर आते हुए 25 गेंदों में 34 रनों की पारी खेली थी.
कोलकाता के लिए उसकी गेंदबाजी थोड़ी चिंता का विषय है. पिछले मैच में मिशेल जॉनसन, कुलदीप यादव, नरेन अपना प्रभाव नहीं छोड़ सके थे. चेन्नई की बल्लेबाजी के सामने अगर कोलकाता के गेंदबाज विफल रहते हैं, तो बोर्ड पर बड़ा स्कोर तय है.
मयंती लैंगर को डिनर पर ले जाना चाहता है यह शख्स, मिला ये जवाब
टीम:
चेन्नई: महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान/विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, सुरेश रैना, केदार जाधव, ड्वेन ब्रावो, कर्ण शर्मा, शेन वाटसन, शार्दुल ठाकुर, अंबाती रायूडु, मुरली विजय, हरभजन सिंह, फाफ डु प्लेसिस, मार्क वुड, सैम बिलिंग्स, इमारन ताहिर, दीपक चहर, लुंगी नगीदी, के.एम. आसिफ, एन. जगादेसन, कनिष्क सेठ, मोनू सिंह, ध्रुव शोरे, क्षितिज शर्मा, चेतन्य बिश्नोई.
कोलकाता: दिनेश कार्तिक (कप्तान/विकेटकीपर), आंद्रे रसेल, क्रिस लिन, रोबिन उथप्पा, कुलदीप यादव, पीयूष चावला, नितीश राणा, कमलेश नागरकोटी, शिवम मावी, मिशेल जॉनसन, शुभमन गिल, विनय कुमार, रिंकू सिंह, कैमरन डेलपोर्ट, जेवन सीयरलेस, अपूर्व वानखेड़े, इशांक जग्गी, टॉम कुरेन.