साल 1975 में 7 जून को पहले वर्ल्ड कप टूर्नामेंट की शुरुआत हुई थी. पहला वर्ल्ड कप 7 से 21 जून के बीच इंग्लैंड में खेला गया था. इस दौरान हर मैच 60 ओवरों का होता था. वर्ल्ड क्रिकेट में ऑस्ट्रेलिया से पहले कैरेबियाई खिलाड़ियों का दबदबा था. क्रिकेटर्स तब सफेद कपड़ों में और लाल गेंद से खेला करते थे. 1975 वर्ल्ड कप में शानदार प्रदर्शन करते हुए वेस्टइंडीज ने कप अपने नाम किया.
1975 में पहला क्रिकेट वर्ल्ड कप खेला गया था और पहले ही टूर्नामेंट में वेस्टइंडीज ने शानदार प्रदर्शन करते हुए खिताब हासिल किया.पहले विश्व कप में आठ टीमों ने भाग लिया (ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, वेस्टइंडीज, न्यूजीलैंड, भारत, पाकिस्तान, श्रीलंका और पूर्वी अफ्रीका). इन टीमों को दो ग्रुप में बांटा गया. पहले ग्रुप में इंग्लैंड, न्यूज़ीलैंड, भारत और पूर्वी अफ़्रीका की टीमें थीं, तो दूसरे ग्रुप में थे- वेस्टइंडीज, ऑस्ट्रेलिया, पाकिस्तान और श्रीलंका.
पहले ग्रुप से इंग्लैंड और न्यूजीलैंड की टीमें सेमीफाइनल में पहुंची, तो दूसरे ग्रुप से मौक़ा मिला वेस्टइंडीज और ऑस्ट्रेलिया को. पहला सेमीफाइनल इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच हुआ. जिसमें ऑस्ट्रेलिया ने चार विकेट से जीत दर्ज की. दूसरे सेमीफाइनल में वेस्टइंडीज की टीम का मुक़ाबला था न्यूजीलैंड से. वेस्टइंडीज की टीम को विश्व कप का सबसे बड़ा दावेदार माना जा रहा था और उसने निराश भी नहीं किया. वेस्टइंडीज ने पांच विकेट से जीत हासिल की.
फाइनल में लॉर्ड्स के ऐतिहासिक मैदान पर वेस्टइंडीज का मुकाबला ऑस्ट्रेलिया से हुआ. मैच काफी रोमांचक था और इस ऐतिहासिक मैच में पहला विश्व कप जीतने का गौरव हासिल किया वेस्टइंडीज ने. कप्तान क्लाइव लॉयड की अगुवाई में टीम ने अच्छा प्रदर्शन किया और 17 रनों से जीत हासिल की.
वेस्टइंडीज ने क्लाइव लॉयड के शानदार शतक (102) और रोहन कन्हाई के 55 रनों की मदद से 60 ओवर में आठ विकेट पर 291 रन बनाए. ऑस्ट्रेलिया ने अच्छी चुनौती दी. लेकिन उनकी टीम 58.4 ओवर में 274 रन बनाकर आउट हो गई. विश्व कप के इस फाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया के पांच बल्लेबाज़ रन आउट हुए.