scorecardresearch
 

ऑस्ट्रेलिया में क्रिकेट! इस महीने के अंत में शुरू कर सकता है ट्रेनिंग

रिपोर्ट के अनुसार सीए अपने मुख्य मेडिकल अधिकारी और खेल विज्ञान एवं खेल मेडिसिन प्रमुख की निगरानी में ट्रेनिंग शुरू करने की रणनीति बना रहा है.

Advertisement
X
Cricket Australia is set to begin the team's pre-season later this month  (File Photo)
Cricket Australia is set to begin the team's pre-season later this month (File Photo)

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (सीए) इस महीने के अंत में टीमों की सीजन पूर्व ट्रेनिंग शुरू करने की तैयारी कर रहा है. वह कोविड-19 महामारी के बीच खिलाड़ियों की सुरक्षा के लिए नए ट्रेनिंग नियम बना रहा है. ‘द सिडनी मॉर्निंग हेराल्ड’ की रिपोर्ट के अनुसार सीए अपने मुख्य मेडिकल अधिकारी डॉ. जान आर्चर्ड और खेल विज्ञान एवं खेल मेडिसिन प्रमुख एलेक्स कोंटूरिस की निगरानी में ट्रेनिंग शुरू करने की रणनीति बना रहा है.

ये दोनों क्रिकेट खेलने वाले अन्य देशों के अपने समकक्षों के साथ मिलकर काम कर रहे हैं. इसके अलावा ऑस्ट्रेलिया सरकार और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) की समितियों का भी हिस्सा हैं जो खेलों को दोबारा शुरू करने के तरीके ढूंढ़ने का प्रयास कर रहे हैं.

रिपोर्ट के अनुसार अभी सीए की प्राथमिकता खिलाड़ियों की सत्र पूर्व ट्रेनिंग के नियम तैयार करना है, जिसमें ट्रेनिंग के दौरान गेंद को चमकाने के लिए लार के इस्तेमाल को प्रतिबंधित करना भी शामिल है.

Advertisement

ये भी पढ़ें ... शमी की वाइफ ने 'दम मारो दम' गाने पर किया डांस, लोग बोले- रमजान में शर्म करो

कोंटूरिस ने हालांकि कहा कि कोरोना वायरस के कारण पैदा हुई स्थिति का क्रिकेट जैसे खेल की टीम ट्रेनिंग पर अधिक असर नहीं पड़ेगा. उन्होंने कहा, ‘नेट्स पर खिलाड़ियों के बीच दूरी होती है- प्रत्येक नेट पर दो या तीन गेंदबाज होते हैं. एक बार में एक गेंदबाज गेंद फेंकता है और बल्लेबाज 22 गज की दूरी पर होता है इसलिए यह बड़ी समस्या नहीं है.’

कोंटूरिस ने कहा, ‘हम इसे बड़ी समस्या के रूप में नहीं देखते जिससे निपटा नहीं जा सकता, लेकिन हम इसका हल निकालने का प्रयास कर रहे हैं. आपको यह चीजें देखनी चाहिए- दूरी बनाकर रखें, गेंद को आपको कैसे रखना है, इन चीजों से आसानी से निपटा जा सकता है.’ कोंटूरिस ने कहा कि कोविड-19 के कारण खिलाड़ी जश्न मनाने के नए तरीके ढूंढ़ लेंगे.

Advertisement
Advertisement