पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी एक बार फिर अपने गृहनगर रांची में बाइक पर निकल पड़े. उनका यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. 38 साल के माही का 'बाइकप्रेम' किसी से छुपा नहीं हैं. उन्हें जब भी मौका मिलता है, वह अपने इस शौक को पूरा करने से नहीं चूकते.
दरअसल, कोरोना महामारी के वजह से आईपीएल के 15 अप्रैल तक टलने के बाद चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) का तैयारी शिविर भी स्थगित कर दिया गया है. इसके बाद धोनी सोमवार को चेन्नई से रांची लौट आए. उन्होंने खुद को तरोताजा रखने के लिए न सिर्फ बाइक की सवारी की, बल्कि बैडमिंटन कोर्ट पर भी अपने हाथ आजमाए.
MAHI captured in Roads of Ranchi Today 🤩❤️ pic.twitter.com/us1oMm49qA
— DHONI Era™ 🤩 (@TheDhoniEra) March 16, 2020
सोशल मीडिया पर शेयर किए गए वीडियो में हेलमेट लगाए धोनी को मोटरसाइकिल चलाते देखा जा सकता है. धोनी के प्रशंसक उन्हें देख हैरान रह जाते हैं और माही से सेल्फी की फरमाइश करते हैं. धोनी भी अपने फैंस को नाराज नहीं करते और वह सेल्फी के लिए तैयार हो जाते हैं.
Dhoni’s relaxing time with his pet. ❤️ pic.twitter.com/07qwNfabqi
— DHONI Era™ 🤩 (@TheDhoniEra) March 16, 2020
आईपीएल के टलने से धोनी की प्रतिस्पर्धी क्रिकेट में वापसी का इंतजार और बढ़ गया है. उन्होंने पिछले साल जुलाई में वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में भारत की हार के बाद से कोई मैच नहीं खेला है. आईपीएल में प्रदर्शन के बाद ही धोनी के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी की राह आसान हो सकती है.
धोनी की कप्तानी में सीएसके ने तीन बार आईपीएल ट्रॉफी हासिल की है. पिछली बार उसे फाइनल में मुंबई इंडियंस से हार मिली थी. धोनी के प्रदर्शन की बात करें, तो उन्होंने आईपीएल में चेन्नई की ओर से 160 मैचों में 44.34 की औसत से 3858 रन बनाए हैं.
View this post on Instagram
धोनी से आगे सिर्फ सुरेश रैना हैं, जिन्होंने 164 मैचों में 33.28 की औसत से 4527 रन बनाए हैं. आईपीएल 2020 के आगाज को लेकर बीसीसीआई को निर्णय लेना है. धोनी के फैंस आईपीएल के 13वें सीजन के इंतजार में हैं और माही को बल्ला चलाते देखना चाहते हैं.