scorecardresearch
 

कोरोना: घर लौटने के लिए नहीं हैं पैसे, पूर्व कीवी बॉलर ने मांगी मदद

न्यूजीलैंड के पूर्व तेज गेंदबाज लेन ओब्रायन को वापसी की टिकटों के लिए लोगों से पैसा मांगना पड़ रहा है, क्योंकि कोविड 19 महामारी के चलते उनकी उड़ान रद्द हो गई थी.

Advertisement
X
Former New Zealand pacer Iain O Brien
Former New Zealand pacer Iain O Brien

ब्रिटेन में अपने परिवार से मिलने को बेताब न्यूजीलैंड के पूर्व तेज गेंदबाज लेन ओब्रायन को वापसी की टिकटों के लिए लोगों से पैसा मांगना पड़ रहा है, क्योंकि कोविड 19 महामारी के चलते उनकी उड़ान रद्द हो गई थी.

ओब्रायन ट्विटर के जरिए लोगों से मदद की गुहार लगा रहे हैं. उन्होंने ट्वीट किया, ‘ब्रिटेन वापसी की उड़ान लेने के लिए पैसे का बंदोबस्त करने की कोशिश में जुटा हूं.'

ये भी पढ़ें- अश्विन के ट्वीट पर बटलर का जवाब- उन्हें एकांतवास में रखूंगा साथ

ओब्रायन ने कहा, 'अगर कोई स्काइप या वीडियो कॉल पर क्रिकेट, राजनीति, खाना, सचिन, मानसिक स्वास्थ्य किसी भी बारे में बात करना चाहता है और कुछ डॉलर दे सकता है तो मैं तैयार हूं.’

न्यूजीलैंड के लिए 22 टेस्ट, 10 वनडे और चार टी-20 खेल चुके ओब्रायन अब परिवार के साथ ब्रिटेन में रहते हैं. वह मानसिक स्वास्थ्य से जुड़े मसले के लिए न्यूजीलैंड आए थे.

उन्होंने पहले चिंता जताई थी कि उनकी पत्नी फेफड़े की बीमारी से जूझ रही है, जिससे संक्रमित होने का खतरा अधिक है.

Advertisement
Advertisement