scorecardresearch
 

ऑस्ट्रेलिया में इसी हफ्ते क्रिकेट की वापसी, T20 मैच में होंगे इतने दर्शक

कोरोना वायरस महामारी के कारण खेलों पर लगी रोक के दो महीने बाद ऑस्ट्रेलिया में प्रतिस्पर्धी क्रिकेट की वापसी इस हफ्ते के आखिर में डार्विन में एक टी20 टूर्नामेंट के जरिए होगी.

Advertisement
X
 Darwin T20 tournament  (File photo- Getty)
Darwin T20 tournament (File photo- Getty)

कोरोना वायरस महामारी के कारण खेलों पर लगी रोक के दो महीने बाद ऑस्ट्रेलिया में प्रतिस्पर्धी क्रिकेट की वापसी इस हफ्ते के आखिर में डार्विन में एक टी20 टूर्नामेंट के जरिए होगी. सीडीयू टॉप एंड टी20 राउंड रॉबिन टी20 टूर्नामेंट में 15 टीमें भाग लेंगी, जो छह से आठ जून तक खेला जाएगा.

इस दौरान मैदान पर 500 दर्शकों को प्रवेश की अनुमति रहेगी, क्योंकि डार्विन में 21 मई के बाद से कोरोना संक्रमण का कोई मामला सामने नहीं आया है. टूर्नामेंट में डार्विन प्रीमियर ग्रेड के सात क्लब और एक आमंत्रण एकादश होगी, जिसमें नॉर्दर्न टेरिटरी की एशिया कप प्रतियोगिता के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी होंगे.

ये भी पढ़ें ... अनिल कुंबले ने सुझाई तरकीब- टेस्ट मैचों में स्पिनरों को वापस लेकर आओ

कोरोना महामारी से पहले 13 मार्च को ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड ने आखिरी अंतरराष्ट्रीय मैच खेला था. इसके बाद से क्रिकेट दुनियाभर में बंद है. नॉर्दर्न टेरिटरी क्रिकेट के मुख्य कार्यकारी जोएल मॉरिसन ने क्रिकेट डॉट कॉम डॉट एयू से कहा,‘खेल में आए अभूतपूर्व व्यवधान के बाद अब क्रिकेट की वापसी का जश्न मनाने का यह सुनहरा मौका है.'

Advertisement

उन्होंने कहा, 'पिछले कुछ महीने दुनियाभर में काफी कठिन रहे. उम्मीद है कि इस टूर्नामेंट के जरिए क्रिकेटप्रेमियों को खुशी का मौका मिलेगा.' टूर्नामेंट के चुनिंदा मैचों की लाइव स्ट्रीमिंग मायक्रिकेट फेसबुक पेज पर भी की जाएगी.

Advertisement
Advertisement