scorecardresearch
 

इस अफ्रीकी ने T-20 में बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड, चटकाए सबसे ज्यादा विकेट

दक्षिण अफ्रीका के ऑलराउंडर कॉलिन एकरमैन टी-20 क्रिकेट मुकाबले में सात विकेट लेने वाले पहले गेंदबाज बन गए हैं.

Advertisement
X
फोटो- Twitter
फोटो- Twitter

दक्षिण अफ्रीका के ऑलराउंडर कॉलिन एकरमैन टी-20 क्रिकेट मुकाबले में सात विकेट लेने वाले पहले गेंदबाज बन गए हैं. एकरमैन ने बुधवार को बर्मिंघम बीयर्स के खिलाफ हुए टी-20 ब्लास्ट (Vitality Blast) के मैच में लीसेस्टरशायर की ओर से खेलते हुए 18 रन देकर सात विकेट चटकाए, उनकी टीम ने 55 रनों के बड़े अंतर के साथ मुकाबले में जीत दर्ज की.

एकरमैन ने सात में से छह विकेट दो ओवर के अंतर में ही ले लिए. 190 रनों का पीछा करते हुए बर्मिंघम की टीम ने अपने आखिरी के आठ विकेट केवल 20 रनों के अंदर ही खो दिए. बर्मिंघम की टीम 17.34 ओवरों में 134 रनों पर ढेर हो गई.

28 वर्षीय एकरमैन ने बताया, 'मैंने लाखों सालों में भी ऐसा रिकॉर्ड बनाने के बारे में नहीं सोचा था. मैं एक बैटिंग ऑलराउंडर हूं.'

Advertisement

ऑफ स्पिन करने वाले एकरमैन ने माइकल बर्गेस, सैम हैन, विल रोड्स, लियाम बैंक्स, एलेक्स थॉमसन, हेनरी ब्रुक्स और जीतन पटेल के विकेट चटकाए.

टी-20 की एक पारी में सबसे ज्यादा विकेट

1. कॉलिन एकरमैन (लीसेस्टरशायर vs बर्मिंघम बीयर्स) 4.0-0-18-7 (2019)

2. अरुल सुपियाह (समरसेट vs ग्लेमॉर्गन) 3.4-0-5-6 (2011)

3. शाकिब अल हसन (बारबाडोस vs त्रिनिदाद) 4.0-1-6-6 (2013)

एकरमैन ने मलेशिया के गेंदबाज अरुल सुपियाह का रिकॉर्ड तोड़ा. 2011 में उन्होंने समरसेट से खेलते हुए ग्लोमॉर्गन के खिलाफ पांच रन देकर छह विकेट चटकाए थे.

Advertisement
Advertisement