scorecardresearch
 

Ind Vs Sa, Rahul Dravid: द्रविड़ ‘सर’ का धुआंधार एक्शन, कड़े फैसलों को तैयार, अफ्रीका दौरे से पहले बुलाया कैंप

साउथ अफ्रीका दौरा शुरू होने से पहले कोच राहुल द्रविड़ फुल एक्शन मोड में हैं. प्लेइंग-11 को लेकर जो टेंशन चल रही है, राहुल द्रविड़ ने संकेत दिए हैं कि जल्द ही कड़े फैसले लिए जाएंगे.

Advertisement
X
Coach Rahul Dravid (PTI)
Coach Rahul Dravid (PTI)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • इसी महीने शुरू होगा साउथ अफ्रीका दौरा
  • मंगलवार को किया जा सकता है टीम का ऐलान

Ind Vs Sa, Rahul Dravid: न्यूजीलैंड को घरेलू सीरीज में मात देने के बाद टीम इंडिया का मिशन साउथ अफ्रीका शुरू हो गया है. मंगलवार को इस दौरे के लिए टीम का ऐलान किया जा सकता है और कई चौंकाने वाले फैसले लिए जा सकते हैं. कोच राहुल द्रविड़ की अगुवाई में टीम इंडिया का ये पहला विदेशी दौरा है, ऐसे में राहुल द्रविड़ पूरे एक्शन मोड में देखने को मिल रहे हैं. 

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, जिन खिलाड़ियों ने न्यूजीलैंड सीरीज के दौरान ब्रेक लिया था उन्हें साउथ अफ्रीका रवाना होने से पहले मुंबई में एक हफ्ते कैंप में हिस्सा लेना होगा. रोहित शर्मा, ऋषभ पंत, केएल राहुल, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, शार्दुल ठाकुर जैसे खिलाड़ियों को कैंप में रहने को कहा गया है. 

टीम इंडिया को पहले 8 दिसंबर को साउथ अफ्रीका के लिए रवाना होना था, लेकिन अब जब दौरा कुछ दिनों के लिए आगे बढ़ गया है तो टीम इंडिया के खिलाड़ियों को कैंप में प्रैक्टिस करने का मौका मिला है. टीम इंडिया अब 16 दिसंबर के आसपास साउथ अफ्रीका के लिए रवाना हो सकती है. 

ये पहली बार नहीं है जब राहुल द्रविड़ इस तरह का कैंप करवा रहे हैं. जिन खिलाड़ियों ने न्यूजीलैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज में हिस्सा नहीं लिया था, उनको भी मुंबई में टेस्ट सीरीज से पहले कैंप का हिस्सा बनना पड़ा था. 


कड़े फैसले के लिए तैयार कोच द्रविड़

कैंप से इतर राहुल द्रविड़ ने एक और बड़ा संकेत दिया है. टीम इंडिया के लिए प्लेइंग-11 अब नया सिरदर्द बनने जा रहा है. क्योंकि सीनियर खिलाड़ियों की टीम में वापसी होने के बाद कई मौजूदा खिलाड़ियों को बाहर का रास्ता देखने को मिल सकता है, जो न्यूजीलैंड सीरीज में टीम का हिस्सा थे. मयंक अग्रवाल, श्रेयस अय्यर जैसे खिलाड़ी इसमें शामिल हैं. 

हालांकि, राहुल द्रविड़ ने साफ किया है कि अब वक्त आ गया है जब प्लेइंग-11 के लिए सख्त फैसले लेने होंगे. राहुल ने कहा कि हम खिलाड़ियों से इस बारे में बात करेंगे, उन्हें पूरी बात समझाई जाएगी तो कोई भी दिक्कत नहीं होगी. 

कोच के इस बयान से कयास लगाए जा रहे हैं कि अजिंक्य रहाणे, चेतेश्वर पुजारा, ईशांत शर्मा जैसे सीनियर खिलाड़ी जो इस वक्त फॉर्म से बाहर चल रहे हैं उनको लेकर कोई फैसला हो सकता है. 

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement