scorecardresearch
 

Brendon Mccullum, IND vs ENG Series: अंग्रेजों को ज्यादा नहीं बोलना चाहिए था... टेस्ट सीरीज हार के बाद कोच ब्रेंडन मैक्कुलम ने भी मानी ये गलती

भारत और इंग्लैंड के बीच सीरीज का आखिरी मुकाबला 7 मार्च से धर्मशाला में खेला गया था. इस मुकाबले का नतीजा 3 दिन में ही आ गया. सीरीज के इस आखिरी मैच में भारतीय टीम ने पारी और 64 रनों के अंतर से जीता है. साथ ही सीरीज पर 4-1 से कब्जा भी जमाया. इस हार के बाद इंग्लैंड टीम के कोच ब्रेंडन मैक्कुलम ने एक बड़ा बयान दिया है...

Advertisement
X
इंग्लैंड टीम के कोच ब्रेंडन मैक्कुलम.
इंग्लैंड टीम के कोच ब्रेंडन मैक्कुलम.

Brendon Mccullum, IND vs ENG Test Series: रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम ने इंग्लैंड को 5 मैचों की घरेलू टेस्ट सीरीज में 4-1 से करारी शिकस्त दी है. इस सीरीज में इंग्लैंड टीम अपने बैजबॉल गेम के दम पर उतरी थी. मगर इंग्लिश खिलाड़ियों का बड़बोलापन सीरीज से पहले ही शुरू हो गया था. 

इन अंग्रेजों ने सीरीज से पहले ही बैजबॉल और बाकी चीजों को लेकर कई बड़े-बड़े बयान दिए थे. हालांकि इंग्लैंड को अपने बैजबॉल गेम के दम पर सीरीज के पहले मुकाबले में सफलता भी मिली थी. मगर बाकी मुकाबलों में यह गेम पूरी तरह से फ्लॉप नजर आया.

'जब हम कुछ बोलते हैं तब स्मार्ट होना जरूरी है'

अब सीरीज में करारी हार के बाद इंग्लैंड टीम के कोच ब्रेंडन मैक्कुलम ने भी यह बात मानी है. उन्होंने कहा कि सीरीज से पहले खिलाड़ियों को ज्यादा नहीं बोलना चाहिए था. साथ ही अपने बयान को लेकर स्मार्ट भी होना चाहिए था.

मैक्कलम ने इंग्लिश मीडिया से कहा, 'हमें अपने ग्रुप के अंदर विश्वास है. पिछले दो सप्ताह में इसे तगड़ी चोट पहुंची है. हमें उन बयानों को लेकर स्मार्ट होना चाहिए था. यह अच्छी बात है कि हम अंदर से मानें कि कुछ भी हासिल किया जा सकता है, लेकिन कभीकभार जब हम बोलते हैं तब स्मार्ट होना जरूरी है. लेकिन लोग इस तरह के माहौल में आगे बढ़ रहे हैं.'

Advertisement

'बयान को मीडिया में घमंड की तरह समझा गया'

इंग्लैंड टीम के कोच ने कहा कि इंग्लिश खिलाड़ियों के बयान को उनके घमंड के रूप में नहीं लें. यह सिर्फ उनका आत्मविश्वास है. कोच ने कहा, 'निश्चित रूप से उन्हें (इंग्लिश प्लेयर) मीडिया में पॉजीटिव बयान देने के लिए निशाने पर नहीं लेना चाहिए. उनके बयान को हो सकता है कि मीडिया में घमंड की तरह समझा गया. यह घमंड नहीं है बस ग्रुप का आत्मविश्वास है.'

बता दें कि भारत और इंग्लैंड के बीच सीरीज का आखिरी मुकाबला 7 मार्च से धर्मशाला में खेला गया था. इस मुकाबले का नतीजा 3 दिन में ही आ गया. सीरीज के इस आखिरी मैच में भारतीय टीम ने पारी और 64 रनों के अंतर से जीता है. साथ ही सीरीज पर 4-1 से कब्जा भी जमाया.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement