अगले महीने जैव सुरक्षित वातावरण में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट की वापसी होने जा रही है. ऐसे में वेस्टइंडीज के कोच फिल सिमंस का मानना है कि उनकी टीम इंग्लैंड के खिलाफ खाली स्टेडियमों में खेलने से थोड़ा फायदे में रहेगी. कोविड-19 महामारी के चलते अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मार्च से ही ठप पड़ा है.
वेस्टइंडीज और इंग्लैंड के बीच 8 जुलाई से साउथेम्पटन में शुरू होने वाली तीन टेस्ट मैचों की सीरीज से इसकी वापसी होगी. सिमंस ने टीम के अभ्यास स्थल से वीडियो कॉन्फ्रेंस में कहा, ‘मैं नहीं जानता कि इससे हमारी जीत की संभावना बढ़ेगी, क्योंकि दोनों टीमें एक जैसे माहौल में खेलेंगी.
उन्होंने कहा, ‘हमारे लिए अच्छी बात है कि इंग्लैंड की टीम को दर्शकों का समर्थन नहीं मिलेगा. इस तरह से इससे हमें मदद मिले. इस तरह से सोचा जाए तो यह अच्छा है.’
#ENGvWI The #MenInMaroon complete day two of training in Manchester. 1st Test | 8th July
💻 https://t.co/RET8xTQxa4 pic.twitter.com/8RP25j8rsq
— Windies Cricket (@windiescricket) June 12, 2020
57 साल के सिमंस का मानना है कि अपने समर्थकों की कमी के अलावा इंग्लैंड को लंबे समय तक प्रतिस्पर्धी क्रिकेट से दूर रहने का भी खामियाजा भी भुगतना पड़ सकता है. उन्होंने कहा, ‘इंग्लैंड ने हाल में कोई दौरा नहीं किया, जबकि हम स्वदेश में क्रिकेट खेल रहे थे। यह हमारे लिए अच्छी बात है.’
विंडीज के कप्तान की दो टूक- हम बलि का बकरा नहीं, स्थिति सामान्य करने की कोशिश कर रहे हैं
#ICYMI The #MenInMaroon completed their 2nd Day of training in Manchester earlier today. #ENGvWI pic.twitter.com/Fvi1qvwK5n
— Windies Cricket (@windiescricket) June 12, 2020
वेस्टइंडीज ने 18 महीने पहले अपनी सरजमीं पर इंग्लैंड को 2-1 से हराया था और अगर वह तीन टेस्ट मैचों की सीरीज को बराबर करने में भी सफल रहता है तो विजडन ट्रॉफी उसी के पास रहेगी. सिमंस ने हालांकि स्वीकार किया कि उनकी टीम को शिमरॉन हेटमेयर, डैरेन ब्रावो और कीमो पॉल की कमी खलेगी. इस 'तिकड़ी' ने दौरे से इनकार कर दिया था.