मैदान के बाहर अपनी पार्टियों और मस्ती करने के अंदाज के लिए चर्चा में रहने वाले वेस्टइंडीज के विस्फोटक बल्लेबाज क्रिस गेल एक बार फिर सुर्खियों में हैं. उन्होंने अपने जमैका स्थित घर में ‘स्ट्रिप क्लब’ बना लिया है.
पिछले कई सालों से क्रिस गेल और उनकी टीम के अन्य साथी क्रिकेट के मैदान से बाहर अपनी पार्टियों की तस्वीरों को सोशल मीडिया पर पोस्ट करते रहे हैं. नाइटक्लब और पार्टियों में मस्ती के दौरान की तस्वीरों को पोस्ट करते रहने वाले गेल की सबसे ताजा यह तस्वीर बेदह चौंकाने वाली है. इस 35 वर्षीय क्रिकेटर ने इंस्टाग्राम पर ये तस्वीरें डाली हैं और ट्विटर हैंडल पर उसका लिंक शेयर किया. इंस्टाग्राम बॉयोग्राफी उन्हें ‘वर्ल्ड बॉस’ बताती है. यहां उन्होंने उनके घर के भीतर मौजूद स्ट्रिपर पोल की तस्वीर डाली है.
From the pool to the strip club...if u don't have a strip club at home, U ain't a cricket 'Player' ..… https://t.co/nQZHtAkaUx
— Chris Gayle (@henrygayle) September 13, 2015
इसके कुछ देर बाद उन्होंने एक और तस्वीर डाली. इसमें वो बिस्तर पर लेटे है. ऊपर आईना लगा है.
..And this is the 'Hanky Panky' bed with the mirror above to watch whatever view of your choice...… https://t.co/WLMjNbdhMt
— Chris Gayle (@henrygayle) September 13, 2015
इसे उन्होंने ट्विटर पर कुछ इस अंदाज में पोस्ट किया.
From the pool to the strip club...if u don't have a strip club at home, U ain't a cricket 'Player' ..… https://t.co/nQZHtAkaUx
— Chris Gayle (@henrygayle) September 13, 2015
आखिर में उन्होंने रविवार के रात की ये तस्वीर डाली.
Sunday night work out... #Fitness 💪🏾 pic.twitter.com/3kNmGUXFPQ
— Chris Gayle (@henrygayle) September 14, 2015