टीम इंडिया के बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा और पाकिस्तानी विकेटकीपर मोहम्मद रिजवान काउंटी क्रिकेट में एक ही टीम ससेक्स का हिस्सा हैं. दोनों खिलाड़ियों ने गुरुवार को काउंटी चैम्पियनशिप डिवीजन 2 में डर्बीशायर के खिलाफ मुकाबले के जरिए ससेक्स के लिए अपना डेब्यू किया. पुजारा इससे पहले इंग्लैंड में काउंटी क्रिकेट खेल चुके हैं, लेकिन मोहम्मद रिजवान के लिए यह पहली मौका है.
टीम के कोच ने कही ये बात
ससेक्स के मुख्य कोच इयान सैलिसबरी ने कहा, 'मैं रिजवान और पुजारा जैसे खिलाड़ियों को अपनी टीम में ले पाने हेतु बेहद उत्साहित हूं. वे पूरी तरह वर्ल्ड क्लास क्रिकेटर हैं जो पिच पर हमारे प्रदर्शन को सुधारेंगे, बल्कि ड्रेसिंग रूम में भी वह बाकी खिलाड़ियों को मोटिवेट करेंगे. इससे ड्रेसिंग रूम में सकारात्मक माहौल बनेगा.'
चेतेश्वर पुजारा को इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 की नीलामी में किसी टीम ने नहीं खरीदा था. हालांकि, वह 2021 के सीजन में चेन्नई सुपर किंग्स का हिस्सा थे, लेकिन उन्हें एक भी मुकाबला खेलने को नहीं मिला. यही कारण है कि पुजारा ने ससेक्स के लिए खेलने का फैसला, ताकि पुरानी फॉर्म में वापसी की जा सके.
पुजारा के पास कमबैक का मौका
काउंटी क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन करने पर पुजारा के लिए इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज के पांचवें टेस्ट के लिए टीम इंडिया में वापसी करने का भी मौका बन सकता है. गौरतलब है कि पुजारा को हाल ही में श्रीलंका के खिलाफ समाप्त हुई टेस्ट सीरीज के लिए टीम से ड्रॉप कर दिया गया था.
भारत और पाकिस्तान के खिलाड़ी अभी आईसीसी एवं एशिया कप टूर्नामेंट्स में ही एक दूसरे का सामना करते हैं. रिजवान और पुजारा के एक साथ खेलने के बाद कुछ फैन्स दोनों देशों के बीच सीरीज कराने की मांग कर रहे हैं. आईपीएल में पाकिस्तानी खिलाड़ियों के साल 2008 में मुंबई में हुए आतंकवादी हमलों के बाद खेलने पर बैन है. ऐसे में काफी विरले अवसर ही होते हैं जब भारत और पाकिस्तान के खिलाड़ी एक ही टीम में खेल रहे हों.