scorecardresearch
 

इस कंगारू क्रिकेटर ने कहा- पुजारा दूसरे बल्लेबाजों के लिए उदाहरण

ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज ट्रेविस हेड का मानना है कि चेतेश्वर पुजारा की पारी ने उदाहरण पेश किया है कि इस पिच पर कैसे बल्लेबाजी करनी चाहिए.

Advertisement
X
Cheteshwar Pujara (फोटो - AP)
Cheteshwar Pujara (फोटो - AP)

ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज ट्रेविस हेड का मानना है कि भारतीय टेस्ट टीम के विशेषज्ञ चेतेश्वर पुजारा की पारी ने दोनों देशों के बीच खेले जा रहे पहले टेस्ट में उदाहरण पेश किया है कि इस पिच पर कैसे बल्लेबाजी करनी चाहिए.

पुजारा ने एडिलेड टेस्ट की पहली पारी में 123 रन बनाए जबकि दूसरी पारी में उन्होंने 71 रन बनाए. एडिलेड में जन्में हेड ने कहा, ‘पुजारा ने इस पिच पर जैसी बल्लेबाजी की वह दूसरे बल्लेबाजों के लिए उदाहरण है.'

हेड ने कहा, 'पुजारा ने गेंद को अच्छे से छोड़ा और अच्छी रक्षात्मक तकनीक अपनाई. गेंद के पुराने होने के बाद उन्होंने ज्यादा रन जुटाए. उन्होंने स्विंग करती नई गेंद का सामना शानदार तरीके से किया.’

पिच से ऑस्ट्रेलियाई स्पिनर नाथन लियोन को काफी मदद मिल रही जिसे देखते हुए उन्होंने कहा कि पिच अब धीमी हो गई है और चौथी पारी में अश्विन की भूमिका अहम होगी.

Advertisement

उन्होंने कहा, ‘मैं अश्विन के खिलाफ रन बनाने की कोशिश कर रहा था. स्पिनरों को खेलने के मामले में मैंने दुबई में काफी कुछ सीखा है. मैं ऑफ स्पिनर के खिलाफ सकारात्मक था.’

हेड को भरोसा है कि ऑस्ट्रेलियाई टीम चौथी पारी में 300 से ज्यादा का लक्ष्य हासिल कर लेगी. उन्होंने कहा, ‘चौथे और पांचवें दिन यहां बल्लेबाजी करना आसान होता है और 300 रन के लक्ष्य को आराम में हासिल किया गया है (घरेलू मैचों में).’

Advertisement
Advertisement