scorecardresearch
 

CSK के मैच से पहले जीवा ने पापा माही की टीम को ऐसे किया चीयर

चेन्नई सुपर किंग्स ने खुद जीवा का फोटो शेयर करते हुए कहा, 'क्यूटी थाला' यानी क्यूट लीडर.

Advertisement
X
धोनी की बेटी जीवा
धोनी की बेटी जीवा

IPL सीजन 11 का रंगारंग आगाज कल यानी शनिवार से होने वाला है. पहला मुकाबला महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई सुपर किंग्स और रोहित शर्मा की कप्तानी वाली मुंबई इंडियंस के बीच होगा.

इस मैच से पहले तमाम क्रिकेट फैंस तो उत्साहित हैं ही, नन्ही जीवा अपने पापा एमएस धोनी की टीम चेन्नई सुपर किंग्स को पहले ही चीयर करते दिख रही है.

जीवा का एक क्यूट फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वह CSK को सपोर्ट करती दिख रही हैं. जीवा CSK की कैप पहने विक्ट्री साइन बनाते दिख रही हैं. चेन्नई सुपर किंग्स ने खुद जीवा का फोटो शेयर करते हुए कहा, 'क्यूटी थाला' यानी क्यूट लीडर.

बता दें कि बैन के दो साल बाद आईपीएल में फिर से वापसी कर रही चेन्नई की कमान इस सीजन भी धोनी के ही हाथों में है. चेन्नई ने आठ में से 2 सीजन में खिताब पर कब्जा जमाया है. इस सत्र में एक बार फिर फैंस को माही से इतिहास दोहराने की उम्मीद है.

Advertisement

चेन्‍नई सुपरकिंग्‍स ने धोनी, सुरेश रैना और रवींद्र जडेजा को रिटेन किया है. धोनी की अगुवाई में टीम का पहला मकसद IPL 11 का खिताब अपने नाम करना है.

चेन्‍नई सुपरकिंग्‍स और राइजिंग पुणे सुपरजाइंट्स की ओर से खेल चुके धोनी ने अब तक IPL के 159 मैचों में 3561 रन बनाए हैं. इस दौरान नाबाद 70 रन उनका बेस्ट स्‍कोर रहा है.

Advertisement
Advertisement