scorecardresearch
 

भारत-पाक मैच से पहले ओवल के बाहर 'गो नवाज गो' का नारा

लंदन में भारत-पाकिस्तान का मैच देखने के लिए बड़ी संख्या में समर्थक पहुंच रहे हैं. इस दौरान ओवल मैदान के बाहर जहां लंबी कतारें देखने को मिलीं, वहीं एक ऐसी तस्वीर भी यहां नजर आई, जिसने सबको हैरान कर दिया. मैच के जश्न के बीच एक युवती यहां विरोध करती नजर आई.

Advertisement
X
लंदन में विरोध करती महिला
लंदन में विरोध करती महिला

भारत और पाकिस्तान के बीच चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल मैच देखने के लिए लंदन में बड़ी संख्या में दोनों टीमों के फैंस जुट चुके हैं. मैच से पहले ओवल मैदान के बाहर भारत और पाकिस्तान टीम के समर्थकों की लंबी कतारें दिख रही है. वहीं इस एक ऐसी तस्वीर भी यहां नजर आई, जिसने सबको हैरान कर दिया. मैच के जश्न के बीच एक युवती यहां पाकिस्तानी प्रधानमंत्री नवाज शरीफ का विरोध करती नजर आई.
 
ओवल मैदान के बाहर एक तरफ जहां पाकिस्तानी टीम के समर्थक पाकिस्तान के झंडे के साथ दिखाई दिए. वहीं मैदान के बाहर एक युवती अकेली बैठी नजर आई. इस युवती के पास एक पोस्टर था, जिसमें उसने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री के खिलाफ नारे लिखे थे.  हरे रंग के इस पोस्टर पर 'गो नवाज गो' लिखा हुआ था. हालांकि, अभी ये पता नहीं लग पाया है कि ये महिला ऐसा पोस्टर लेकर क्यों पहुंची.
 
माल्या का हुआ था विरोध
यह पहला मौका नहीं जब मैदान के बाहर राजनीतिक और सामाजिक मसलों को लेकर आवाज उठाई गई हो. इससे पहले बैंकों का कर्ज लेकर फरार चल रहे भारतीय कारोबारी जब भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच मैच देखने पहुंचे थे, तब उनका भी विरोध किया गया था. माल्या जब स्टेडियम में एंट्री कर रहे थे, तो वहां मौजूद भारतीय दर्शकों ने उन्हें ‘चोर..चोर’ कहकर विरोध किया था.

Advertisement
Advertisement