scorecardresearch
 

रॉस टेलर और केन विलियमसन के शतकों की बदौलत न्यूजीलैंड ने इंग्लैंड को हराया

एक समय 36 रन पर दो विकेट खोकर संघर्ष कर रही न्यूजीलैंड की टीम को विलियमसन(118) और रॉस टेलर(110) ने तीसरे विकेट के लिये 206 रन की रिकार्ड साझेदारी करके जीत के दरवाजे तक पहुंचा दिया.

Advertisement
X
रॉस टेलर और केन विलियमसन
रॉस टेलर और केन विलियमसन

जब इंग्लैंड ने पहले बैटिंग करते हुए स्कोर बोर्ड पर 302 रन टांगे थे तो किसी ने सोचा नहीं था कि कीवी टीम इतनी आसानी से इस लक्ष्य को पा लेगी. लेकिन केन विलियमसन और रॉस टेलर ने इस लक्ष्य को बौना साबित कर दिया.

एक समय 36 रन पर दो विकेट खोकर संघर्ष कर रही न्यूजीलैंड की टीम को विलियमसन (118) और रॉस टेलर (110) ने तीसरे विकेट के लिये 206 रन की रिकार्ड साझेदारी करके जीत के दरवाजे तक पहुंचा दिया.

इससे पहले इंग्लैंड ने कप्तान इयॉन मॉर्गन के 71 तथा ऑलराउंडर बेन स्टोक्स की 47 गेंदों में 68 रनों की ताबड़तोड़ पारी के दम पर 45.2 ओवरों में सभी विकेट खोकर 302 रन बनाए. इग्लैंड की तरफ से जो रूट ने भी 54 रनों की पारी खेली.

इनपुट: भाषा

Advertisement
Advertisement