वेस्टइंडीज के स्टार ऑलराउंडर ड्वेन ब्रावो 'चैंपियन' म्यूजिक वीडियो के बाद एक और नए वीडियो एलबम 'ट्रिप अभी बाकी है' के टाइटल ट्रैक में नजर आ रहे है. इस नए वीडियो में ब्रावो ने हिंदी में रैप किया है. इस वीडियो में नजर आने से पहले भी ब्रावो ने बॉलीवुड में काम करने की अपनी इच्छा जाहिर की थी.
आरिफ खान के प्रोडक्शन में बनी इस म्यूजिक एलबम को अनुज सामथानी ने डायरेक्ट किया है. 6 अप्रैल को जारी इस वीडियो को अब तक लगभग चार मिलियन लोगों ने देखा है. शिवी ने इस गाने को लिखा और कम्पोज किया है जबकि ब्रावो ने इसमें अपना रैप दिया है.
Rapping in Hindi.. such fun! #TripAbhiBaakiHai @ShivranjaniS #TripWithBravo @ZeeMusicCompany https://t.co/jMDiCfnlNt
— Dwayne DJ Bravo (@DJBravo47) April 7, 2017
ब्रावो आईपीएल में गुजराज लॉयंस की टीम की ओर से खेलते हैं. चोट की वजह से शुरुआती मैचों से दूर रहे ब्रावो राइजिंग पुणे सुपरजॉइंट के खिलाफ टीम में वापसी कर सकते हैं.