कोलकाता के ईडन गार्डन्स की बात करें, तो इस ग्राउंड का 'हिटमैन' के नाम से मशहूर भारतीय ओपनर रोहित शर्मा से खास कनेक्शन है. रोहित ने यहां तीन साल पहले वनडे इतिहास का सबसे बड़ा स्कोर (264 रन) बनाया था. लेकिन यहां की पिच अब भारत के तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार को रास आने लगी है. उन्होंने इस ग्राउंड पर रोहित की तरह वर्ल्ड रिकॉर्ड तो नहीं बनाया है, लेकिन यहां उनका प्रदर्शन लाजवाब है. आंकड़े इसके गवाह हैं.
'4 विकेट हॉल'- किफायती भारतीय गेंदबाज बने
श्रीलंका के खिलाफ कुल 8 विकेट लेकर वर्षा प्रभावित कोलकाता टेस्ट को रोमांचक बनाने वाले भुवनेश्वर मैन ऑफ द मैच रहे. यह मैच भले ही ड्रॉ रहा, लेकिन आखिरी दिन 11 ओवर में महज 8 रन देकर 4 विकेट लेने वाले भुवनेश्वर ने मैच में सनसनी पैदा कर दी थी. किसी पारी में (4 विकेट हॉल) सबसे कम रन देकर 4 या इससे ज्यादा विकेट लेने की बात करें, तो भुवनेश्वर टेस्ट क्रिकेट में किफायती भारतीय गेंदबाज बन गए. वेंकटपति राजू ने 1993 में श्रीलंका के खिलाफ चंडीगढ़ में 12 रन देकर 6 विकेट चटकाए थे.
What an exciting end to the Kolkata Test. An entertaining 1st Test comes to an end with the match ending in a draw. Over to Nagpur next #INDvSL pic.twitter.com/5qVsSpSuBE
— BCCI (@BCCI) November 20, 2017
यह भी पढ़िए- VIDEO: धवन ने भुवी को दिलाई 'शादी के लड्डू' की याद, पूछा ये सवाल
ईडन पर भुवनेश्वर के पिछले तीन मुकाबले, चटकाए 14 विकेट
वहीं, ईडन में भुवनेश्वर के प्रदर्शन की बात करें, तो उन्होंने पिछले तीन मुकाबले में यहां 14 विकेट निकाले हैं. इन तीन मैचों में एक आईपीएल का मुकाबला, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एक वनडे समेत श्रीलंका के खिलाफ सोमवार को खत्म हुआ टेस्ट मैच शामिल है.
- 4-0-20-3: आईपीएल-10 (15 अप्रैल 2017) सनराइजर्स हैदराबाद की ओर से खलते हुए कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ 20 रन देकर 3 विकेट लिये थे
-6.1-2-9-3: वनडे इंटरनेशनल (21 सितंबर 2017) ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 9 रन देकर 3 विकेट चटकाए थे
-27-5-88-4 (पहली पारी), 11-8-8-4 (दूसरी पारी) (16-20 नवंबर 2017) श्रीलंका के खिलाफ कोलकाता टेस्ट में कुल 8 विकेट झटके