scorecardresearch
 

Bhuvneshwar Kumar Birthday: भुवनेश्वर कुमार का बर्थडे आज, PAK के खिलाफ डेब्यू में मचाई थी सनसनी, अब टीम में जगह पर सवाल

किंग ऑफ स्विंग कहे जाने वाले भुवनेश्नर कुमार का आज जन्मदिन है. टीम इंडिया के कई सितारों ने उन्हें जन्मदिन की बधाई दी है. साल 2012 में शानदार डेब्यू करने वाले भुवनेश्वर अभी खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं.

Advertisement
X
Bhuvneshwar Kumar (File)
Bhuvneshwar Kumar (File)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • टीम इंडिया के बॉलर भुवनेश्वर कुमार का जन्मदिन
  • विराट कोहली, बीसीसीआई ने दी बधाई

Bhuvneshwar Kumar Birthday: टीम इंडिया के तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार शनिवार यानी 5 फरवरी को अपना जन्मदिन मना रहे हैं. उत्तर प्रदेश के मेरठ में जन्मे भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar) 32 साल के हो गए हैं, इस मौके पर उन्हें बीसीसीआई और विराट कोहली (Virat Kohli) समेत अन्य स्टार्स ने बधाई दी है. 

भुवनेश्वर कुमार को टीम इंडिया (Team India) में एंट्री लिए हुए 10 साल हो गए हैं, लेकिन पिछले कुछ वक्त से उनकी टीम इंडिया में जगह पर सवाल खड़े हो रहे हैं. जब भुवनेश्वर ने अपने करियर की शुरुआत की थी, तब उनकी स्विंग की धार का हर कोई फैन था और शुरुआती कई मैच में उन्होंने कमाल भी किया था.

पाकिस्तान के खिलाफ हुआ था यादगार डेब्यू

भुवनेश्वर कुमार ने साल 2012 में अपना इंटरनेशनल डेब्यू किया था, जब पाकिस्तान (India Vs Pakistan) की टीम सीरीज खेलने के लिए भारत आई हुई थी. चेन्नई में अपने डेब्यू मुकाबले में भुवनेश्वर कुमार ने दो विकेट लिए थे, लेकिन उस मैच में उनकी स्विंग, कंट्रोल की काफी तारीफ हुई थी. भुवनेश्वर ने उस सीरीज में कुल 5 विकेट लिए थे.

तीनों फॉर्मेट में झटके हैं पांच विकेट

भुवनेश्वर कुमार को मौजूदा वक्त का किंग ऑफ स्विंग कहा गया, उन्होंने टेस्ट,वनडे और टी-20 तीनों ही फॉर्मेट में पारी में पांच विकेट झटके हैं. टेस्ट में भुवनेश्वर का बेस्ट प्रदर्शन 82 रन देकर 6 विकेट (बनाम इंग्लैंड), वनडे में 42 रन देकर 5 विकेट (बनाम श्रीलंका) और टी-20 में 24 रन देकर 5 विकेट (बनाम साउथ अफ्रीका) है. 

Advertisement

अब टीम में जगह पर सवाल 

भुवनेश्वर कुमार पिछले कुछ वक्त से खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं. साल 2020 में भुवनेश्वर कुमार को चोट लगी थी, जिसके बाद वह लंबे वक्त तक टीम से बाहर रहे थे. जब भुवनेश्वर ने आईपीएल में वापसी की, तब उनकी बॉलिंग में वह धार नहीं थी. टीम इंडिया में भी प्रदर्शन उनका खास नहीं रहा, हाल ही में साउथ अफ्रीका (India  Vs South Africa) के खिलाफ सीरीज में उनकी फॉर्म खराब ही रही.

यही वजह है कि घरेलू मैदान पर होने वाली वेस्टइंडीज़ के खिलाफ वनडे सीरीज में भुवनेश्वर कुमार को जगह नहीं मिली है. हालांकि, टी-20 सीरीज में उन्हें मौका दिया गया है. भुवनेश्वर के फैन्स को उम्मीद है कि टी-20 सीरीज और आईपीएल के बाद वह एक बार फिर रंग में दिखाई पड़ेंगे. 

भुवनेश्वर कुमार का रिकॉर्ड
•    21 टेस्ट, 63 विकेट, औसत 26.09
•    121 वनडे, 141 विकेट, औसत 35.11 
•    55 टी-20, 53 विकेट, औसत 25.56
 

 

Advertisement
Advertisement