दक्षिण अफ्रीका के बैट्समैन एबी डिविलियर्स को लगता है कि भारत के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में स्पिन लेते विकेट पर उनकी टीम की हार को बढ़ा-चढ़ाकर पेश किया गया. डिविलियर्स ने कहा कि यदि मेजबान टीम अपने मजबूत पक्ष के अनुरूप पिच में बदलाव करती है तो उसमें कुछ भी गलत नहीं है.
हमारी हार को बढ़ा-चढ़ाकर पेश किया गया
भारतीय टेस्ट कप्तान विराट कोहली की तरह डिविलियर्स ने भी कहा कि मोहाली की पिच में कुछ भी गलत नहीं था. उन्होंने कहा, ‘बिल्कुल (पहले टेस्ट मैच में हार) इसके बारे में बहुत कुछ कहा गया है. इसे बढ़ा-चढ़ाकर पेश किया गया. यदि आप दोनों टीमों के स्कोरकार्ड देखो तो किसी ने भी शतक नहीं बनाया. दोनों टीमें उस पिच पर संघर्ष करती रही हैं. दोनों टीमों को स्पिनरों के सामने जूझना पड़ा और कुछ अवसरों पर उन्होंने गलत शॉट खेले. हमें इसलिए हार मिली क्योंकि हम दो सत्रों में अपनी क्षमता के अनुरूप प्रदर्शन नहीं कर पाए और हमने इसका खामियाजा भुगता. हम पहली पारी में बेहतर बल्लेबाजी कर सकते थे लेकिन दुर्भाग्य से हम ऐसा नहीं कर पाए. भारत की दूसरी पारी में हमने 50 से 100 रन अधिक दिए.’
मेजबान टीम अपने हिसाब से ही पिच बनाएगी
एबी ने कहा कि अगले तीनों मैचों में भी मेजबान के अनुकूल पिचें तैयार की जाएंगी लेकिन दक्षिण अफ्रीका किसी भी परिस्थिति से निबटने के लिये तैयार है. डिविलियर्स ने कहा, ‘यदि मेजबान टीम अपने मजबूत पक्ष के अनुसार परिस्थितियों में बदलाव करती है तो उसमें कुछ भी गलत नहीं है. मुझे इससे कोई शिकायत नहीं है. मुझे लगता है कि हम इस चुनौती का सामना करने का दमखम रखते हैं. हमने पहले टेस्ट मैच में इसके संकेत दिए लेकिन लंबे समय तक ऐसा नहीं कर पाए. उम्मीद है कि इस मैच में हम लय हासिल करेंगे.’ उन्होंने आगे कहा, ‘मैं बेंगलुरु में किसी भी तरह की विकेट पर खेलने के लिये तैयार हूं. हम जानते हैं कि इस पर टर्न मिलेगा. यह वांडरर्स जैसा विकेट नहीं होगा. दक्षिण अफ्रीकी टीम वापसी करने और अपने जुझारूपन के लिये जानी जाती है. मुझे विश्वास है कि खिलाड़ी दूसरे टेस्ट मैच को लेकर उत्साह से लबरेज होंगे.’
मैं विरोधी टीम के लिए खतरा बनना चाहता हूं
अपनी खुद की बल्लेबाजी के बारे में डिविलियर्स ने कहा कि वह किसी भी टीम के लिए खतरा बनना चाहते हैं. उन्होंने कहा, ‘मुझे क्रीज पर ऊर्जावान बने रहना पसंद है. मैं विरोधी टीम के लिये खतरा बने रहना चाहता हूं. मैं चाहता हूं कि उनके दिमाग में यह बात रहे कि यदि मैंने इतनी देर तक बल्लेबाजी कर ली तो मैं उनसे मैच छीन सकता हूं. इसलिए मैं यह खेल खेलता हूं. मैं मैच जीतने में अपना प्रभाव छोड़ना चाहता हूं’ गौरतलब है कि सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच डिविलियर्स का 100वां मैच होगा और इस स्टार बल्लेबाज ने कहा कि वह किसी तरह के दबाव में नहीं हैं. उन्होंने कहा, ‘यह मेरा 100वां टेस्ट मैच है, इस वजह से मैं किसी तरह के दबाव में नहीं हूं. मैं जब भी क्रीज पर जाता हूं तो किसी तरह के दबाव में नहीं रहता. हमारी टीम सीरीज में पीछे चल रही है और इसलिए मुझे दबाव महसूस हो रहा है और मैं चाहता हूं कि मेरी टीम सीरीज में वापसी करे.’
सौवां टेस्ट खेलने की है खुशी
उन्होंने कहा कि वह अपना 100वां टेस्ट मैच दुनिया के किसी भी स्थान पर खेलने को लेकर खुश हैं. डिविलियर्स ने कहा, ‘मैं इस तरह की चीजों के बारे में नहीं सोचता. मेरे लिए यह मायने नहीं रखता कि मैं अपना 100वां टेस्ट मैच कहां खेल रहा हूं. यदि यह बांग्लादेश भी होता तो मुझे अच्छा लगता. मेरे लिए यह भी मायने नहीं रखता था कि मैंने अपना 50वां टेस्ट कहां खेला था. देश का प्रतिनिधित्व करना मेरे लिए बड़ा सम्मान है लेकिन इसके साथ ही मैं यह भी जोड़ना चाहूंगा कि बेंगलुरु मेरे लिये वास्तव में खास है. मुझे यहां आना पसंद है. मुझे वैसे भी भारत का दौरा करने में मजा आता है. मुझे आईपीएल के लिए यहां आना पसंद है.’