scorecardresearch
 

बेल्जियम के रॉयल कपल ने मुंबई में बच्चों संग खेला क्रिकेट, वीरू भी हुए शामिल

मुंबई के ओवल मैदान में बेल्जियम के राजा फिलिप और रानी मैटहिलडे ने बच्चों के साथ क्रिकेट खेली. इस दौरान टीम इंडिया के पूर्व विस्फोटक ओपनर वीरेंद्र सहवाग भी मौजूद थे.

Advertisement
X
शाही दंपत्ति के साथ क्रिकेट खेलते छात्र
शाही दंपत्ति के साथ क्रिकेट खेलते छात्र

बेल्जियम के किंग फिलिप और क्वीन मैथिल्डे सात दिनों के भारत दौरे पर हैं. ये दोनों रविवार को दिल्ली में थे. इस दौरे का यह शाही दंपति जमकर आनंद उठा रहा है. शुक्रवार को मुंबई के ओवल मैदान में फिलिप और मैथिल्डे ने बच्चों के साथ क्रिकेट खेला और उनसे बातचीत भी की. इतना ही नहीं, इस दौरान टीम इंडिया के पूर्व विस्फोटक ओपनर वीरेंद्र सहवाग भी मौजूद थे.

सहवाग ने भी इन स्टूडेंट्स के साथ क्रिकेट खेला. इससे पहले इस शाही दंपति ने सोमवार को ताजमहल का दीदार किया. फिलिप और मैथिल्डे वहां करीब दो घंटे बिताए .

आपको बता दें कि इस शाही दंपति की भारत यात्रा का मकसद दोनों देशों के बीच समग्र सहयोग बढ़ाना है, जिसमें व्यापार एवं निवेश संबंधों को मजबूत करने पर खासा जोर रहेगा. मंगलवार को राष्ट्रपति भवन में उनका भव्य स्वागत किया गया था.

Advertisement

अपने इस जोरदार स्वागत के बाद राजा फिलिप ने कहा था, 'हम भारत से बहुत प्यार करते हैं और यहां हमारे कई मित्र हैं.' 2013 में कमान संभालने के बाद राजा फिलिप की यह भारत की पहली आधिकारिक यात्रा है.

हालांकि इससे पहले भी वे भारत का दौरा कर चुके हैं. फिलिप ने कहा था, 'हम यहां कई बार आए, अपने हनीमून के दौरान भी. इस बार यह राजकीय दौरा है. उम्मीद है हमारे संबंध और बेहतर होंगे.'

राजा फिलिप के साथ आए करीब 90 लोगों के व्यापारिक प्रतिनिधिमंडल में बेल्जि‍यम कंपनियों के सीईओ शामिल हैं. यूरोपीय संघ से बाहर, भारत ही बेल्जियम का दूसरा सबसे बड़ा निर्यातक और तीसरा सबसे बड़ा ट्रेडिंग पार्टनर है.

Advertisement
Advertisement