scorecardresearch
 

ICC की बैठक में BCCI ने टीम इंडिया की सुरक्षा का मुद्दा उठाया, मिला आश्वासन

The International Cricket Council (ICC) Wednesday assured the BCCI that it will do everything. बीसीसीआई के सीईओ राहुल जोहरी ने 30 मई से शुरू हो रहे वर्ल्ड कप के दौरान अपने खिलाड़ियों की सुरक्षा को लेकर चिंता जताई.

Advertisement
X
BCCI logo at its headquarters in Mumbai. ( Reuters)
BCCI logo at its headquarters in Mumbai. ( Reuters)

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने बुधवार को बीसीसीआई को आश्वासन दिया कि वह पुलवामा आतंकी हमले को देखते हुए आगामी विश्व कप के दौरान भारत की सुरक्षा चिंताओं को दूर करने के लिए ‘सब कुछ’ करने को तैयार है.

दुबई में आईसीसी के मुख्य कार्यकारियों की समिति (सीईसी) की बैठक के शुरू में बीसीसीआई के सीईओ राहुल जोहरी ने 30 मई से शुरू हो रही प्रतिष्ठित प्रतियोगिता के दौरान अपने खिलाड़ियों की सुरक्षा को लेकर चिंता जताई.

मामले की जानकारी रखने वाले बीसीसीआई के एक वरिष्ठ अधिकारी ने पीटीआई को बताया, ‘बीसीसीआई की ओर से राहुल जोहरी ने सीईसी बैठक में भारतीय टीम, मैच अधिकारियों और भारतीय प्रशंसकों की सुरक्षा का मुद्दा उठाया.’

पता चला है कि जोहरी ने सीईसी से कहा कि बीसीसीआई को आईसीसी और इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट बोर्ड ने सुरक्षा की जो योजना बनाई है उस पर भरोसा है.

Advertisement

अधिकारी ने कहा, ‘आईसीसी के सीईओ डेविड रिचर्डसन ने बीसीसीआई को आश्वासन दिया कि उसकी चिंता को दूर करने के लिए आईसीसी हर संभव प्रयास करेगा.’ सुरक्षा पर चर्चा शुरुआती एजेंडा में शामिल नहीं था, लेकिन बीसीसीआई के जोर देने पर इसे औपचारिक रूप से बैठक का हिस्सा बनाया गया.

Advertisement
Advertisement