scorecardresearch
 

खेल को तबाह कर रहा है BCCI, श्रीनिवासन को नहीं मिलना चाहिए संदेह का लाभः SC

आईपीएल स्पॉट फिक्सिंग और सट्टेबाजी के मामले में मुदगल कमेटी की रिपोर्ट पर सोमवार को सुनवाई करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने बीसीसीआई को कड़ी फटकार लगाई है. कोर्ट ने अपनी टिप्पणी में कहा, 'क्रिकेट इस देश में धर्म की तरह है. करोड़ों लोग इस खेल के दीवाने है, लेकिन भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड इस खेल को तबाह कर रहा है.'

Advertisement
X
Supreme Court
Supreme Court

आईपीएल स्पॉट फिक्सिंग और सट्टेबाजी के मामले में मुद्गल कमेटी की रिपोर्ट पर सोमवार को सुनवाई करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने बीसीसीआई को कड़ी फटकार लगाई है. कोर्ट ने अपनी टिप्पणी में कहा, 'क्रिकेट इस देश में धर्म की तरह है. करोड़ों लोग इस खेल के दीवाने है, लेकिन भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड इस खेल को तबाह कर रहा है.'

इसके साथ ही आईसीसी प्रमुख एन. श्रीनिवासन के मुद्दे पर सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि संदेह का लाभ खेल को मिलना चाहिए ना कि व्यक्ति को, कोर्ट ने सवाल करते हुए कहा कि क्या बीसीसीआई के मुखिया का आईपीएल टीम का मालिक होना हितों का टकराव नहीं है.

कोर्ट ने बीसीसीआई अधिकारियों से पूछा कि जब बोर्ड निर्णय करता है, तो क्या मुखिया चुप्पी साधे रहता है?. क्या यहां हितों का टकराव नहीं है?. बीसीसीआई कहती है कि रिपोर्ट में जिन लोगों का जिक्र होगा, उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी, लेकिन इसमें अधिकारी ही शामिल हो, तो क्या होगा.

Advertisement
Advertisement