scorecardresearch
 

IND tour of SA: कोरोना के नए वैरिएंट के बीच साउथ अफ्रीका जाएगी टीम इंडिया! आज हो सकता है ऐलान

भारतीय टीम को साउथ अफ्रीका दौरे पर तीन टेस्ट, तीन वनडे और 4 टी-20 की सीरीज खेलनी है. दौरे का आगाज 17 दिसंबर से होगा. इस दिन से सीरीज का पहला टेस्ट मैच जोहानिसबर्ग में खेला जाएगा...

Advertisement
X
Sourav Ganguly (Twitter)
Sourav Ganguly (Twitter)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • भारत का साउथ अफ्रीका दौरा 17 दिसंबर से
  • दोनों टीम के बीच तीनों फॉर्मेट की सीरीज होगी

टीम इंडिया को इसी महीने यानी दिसंबर में ही साउथ अफ्रीका दौरे पर जाना है. कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन के बीच दौरा रद्द होने या टलने की आशंका थी, लेकिन अब ऐसा नहीं है. बीसीसीआई के अधिकारियों के हवाले से पीटीआई ने बताया कि यह दौरा तय समय पर होगा. हालांकि शनिवार (4 दिसंबर) को बीसीसीआई इस पर बैठक के बाद आधिकारिक ऐलान भी कर सकता है.

भारतीय टीम को साउथ अफ्रीका दौरे पर तीन टेस्ट, तीन वनडे और 4 टी-20 की सीरीज खेलनी है. दौरे का आगाज 17 दिसंबर से होना है. इस दिन से सीरीज का पहला टेस्ट मैच जोहानिसबर्ग में खेला जाएगा.

यह दो वजह, जिनके कारण दौरा नहीं टलेगा

बीसीसीआई जानता है कि यह साउथ अफ्रीका दौरा करीब 7 हफ्तों का होगा. ऐसे में वह दो बातों के दम पर ही खिलाड़ियों को भेजना चाह रहा है. पहला तो यह है कि इस दौरे पर खिलाड़ी बिल्कुल सख्त बायो-सिक्योर माहौल में रहेंगे. दूसरा हाल ही में भारत की ए टीम भी साउथ अफ्रीका दौरे पर टेस्ट सीरीज खेल रही है. यह बीसीसीआई के लिए पोजिटिविटी का काम करेगी. साथ ही उनकी तरह ही भारत की सीनियर टीम के लिए भी तैयारियां की जाएंगी.

भारतीय दौरे से अफ्रीकी बोर्ड को बड़ा फायदा

Advertisement

भारत और साउथ अफ्रीका सीरीज के सभी मैच बिना दर्शकों के ही खेले जाएंगे. लेकिन साउथ अफ्रीका क्रिकेट बोर्ड को आर्थिक रूप से पूरी तरह अरबों रुपए के टीवी अधिकारों पर ही निर्भर है. भारतीय टीम के दौरे से अफ्रीकी बोर्ड को टीवी राइट्स से काफी फायदा होगा. फिलहाल, भारतीय टीम न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज का आखिरी मैच खेल रही है. इसके बाद 8 या 9 दिसंबर को भारतीय टीम साउथ अफ्रीका दौरे  के लिए रवाना हो सकती है.

चार्टर्ड फ्लाइट से रवाना होंगे खिलाड़ी

बीसीसीआई सूत्रों ने बताया कि क्रिकेट साउथ अफ्रीका ने बायो-बबल तैयार कर लिया है, जो काफी सुरक्षित है. साथ ही सरकार से भी हमें दौरे को रद्द करने या टालने को लेकर भी कोई निर्देश नहीं मिले हैं. भारतीय टीम जल्द ही बायो-बबल में एंट्री करके चार्टर्ड फ्लाइट से रवाना होगी. यदि रवानगी में देरी होती है, तो खिलाड़ियों को एक बायो-बबल से दूसरे बायो-बबल में एंटर कराया जाएगा. इसमें क्वारैंटाइन की जरूरत नहीं होगी. हालांकि, दौरे से लौटने पर जरूर थोड़ी टेंशन बढ़ जाएगी, क्योंकि उस देश से लौटने वालों के लिए सरकार ने सख्त नियम बनाए हैं.

 

Advertisement
Advertisement