टीम इंडिया के लिए 6 वनडे और 2 टी-20 इंटरनेशनल मैच खेल चुके पंजाब के युवा तेज गेंदबाज बरिंदर सरां रेलवे के खिलाफ आज बेंगलुरु में खेले गए विजय हजारे ट्रॉफी टूर्नामेंट के ग्रुप A मैच में अपनी ही टीम के लिए विलन साबित हुए.
दरअसल, इस मैच में पंजाब की तरफ से खेल रहे बरिंदर सरां पर अपनी टीम के लिए आखिरी ओवर में 18 रन बचाने की जिम्मेदारी थी. लेकिन, वह महज 4 ही गेंदों में 20 रन लुटाकर टीम के लिए हार का कारण बन गए.
इस मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी पंजाब की टीम ने मनन वोहरा के 143 रनों की बदौलत 50 ओवर में 8 विकेट गंवा कर 280 रन बनाए और रेलवे के सामने जीत के लिए 281 रनों का लक्ष्य रखा.
इसके जवाब में रेलवे ने 49.4 ओवर में 6 विकेट गंवा कर 283 रन बना लिए और ये मैच 4 विकेट से अपने नाम कर लिया. रेलवे की तरफ से अरिंदम घोष ने सबसे ज्यादा नाबाद 89 रन बनाए.
रेलवे की टीम के सामने आखिरी ओवर में 18 रन बनाने की चुनौती थी. पंजाब की तरफ से आखिरी ओवर में गेंदबाजी करने के लिए आए बरिंदर सरां ने इस ओवर में चार गेंदों पर 20 रन लुटा दिए और पंजाब यह मैच हार गई.
आखिरी ओवर में बरिंदर सरां की गेंदबाजी
(6, wd, W, 6, wd, wd, wd, 4) चार गेंदों में 20 रन, दो गेंदें बाकी रही
आपको बता दें कि हाल ही में आईपीएल सीजन 11 के लिए हुई खिलाड़ियों की नीलामी में 50 लाख के बेस प्राइज वाले बरिंदर सरां को किंग्स इलेवन पंजाब में 2.20 करोड़ रूपये में खरीदा था.