scorecardresearch
 

BANvsSA: चौथे दिन भी बारिश ने खराब किया खेल

लगातार बारिश के चलते बांग्लादेश और दक्षिण अफ्रीका के बीच दूसरे और आखिरी क्रिकेट टेस्ट के चौथे दिन का खेल भी एक भी गेंद फेंके बिना रद्द घोषित कर दिया गया. इस टेस्ट में यह लगातार तीसरा दिन है जब बारिश के चलते मैच में एक भी गेंद नहीं फेंकी जा सकी.

Advertisement
X
बारिश ने बर्बाद किया लगातार तीसरा दिन
बारिश ने बर्बाद किया लगातार तीसरा दिन

लगातार बारिश के चलते बांग्लादेश और दक्षिण अफ्रीका के बीच दूसरे और आखिरी क्रिकेट टेस्ट के चौथे दिन का खेल भी एक भी गेंद फेंके बिना रद्द घोषित कर दिया गया. इस टेस्ट में यह लगातार तीसरा दिन है जब बारिश के चलते मैच में एक भी गेंद नहीं फेंकी जा सकी.

बारिश ने लगातार डाला खलल
इससे पहले भारी बारिश के कारण दूसरे और तीसरे दिन के खेल को भी एक भी गेंद फेंके बिना रद्द करना पड़ा था. इससे पहले बांग्लादेश ने पहले दिन टॉस जीतकर बल्लेबाजी करते हुए आठ विकेट पर 246 रन बनाये थे. इस मैच में अब तक सिर्फ 88.1 ओवर का खेल हो पाया है.

पहले टेस्ट में भी बारिश बनी थी विलेन
और इन 88 ओवरों का आकर्षण दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज डेल स्टेन रहे जिन्होंने 30 रन देकर तीन विकेट हासिल लेकर टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में 400 या इससे अधिक विकेट चटकाने वाले दुनिया के सिर्फ 13वें गेंदबाज बने. आपको बता दें कि बारिश के कारण ही चटगांव में हुआ पहला टेस्ट भी ड्रॉ रहा था जिसमें खराब मौसम के कारण आखिरी के दो दिनों का खेल नहीं हो सका था.

Advertisement
Advertisement