scorecardresearch
 

Bangladesh Test Squad vs India: भारत के ख‍िलाफ टेस्ट सीरीज के ल‍िए बांग्लादेश टीम का ऐलान, इस धाकड़ गेंदबाज को नहीं मिला मौका

Bangladesh Test Squad for the India Tour 2024: बांग्लादेश ने भारत के ख‍िलाफ 19 स‍ितंबर से शुरू हो टेस्ट सीरीज के लिए अपनी 16 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है. टीम की कप्तानी नजमुल हुसैन शांतो को सौंपी गई है. बांग्लादेश की टीम लगभग वही है, ज‍िसने हाल में पाकिस्तान को 2-0 से सीरीज में हराया.

Advertisement
X
Bangladesh announce squad for India Tests (Getty/ FILE)
Bangladesh announce squad for India Tests (Getty/ FILE)

Bangladesh Test Squad vs India: बांग्लादेशी क्रिकेट टीम ने 19 स‍ितंबर से टीम इंड‍िया के ख‍िलाफ शुरू हो रही टेस्ट सीरीज के लिए अपने स्क्वॉड का ऐलान कर दिया है. टीम की कप्तानी नजमुल हुसैन शांतो के हाथों में रहेगी. बांग्लादेशी टीम WTC (वर्ल्ड टेस्ट चैम्प‍ियनश‍िप) के तहत भारतीय टीम से दो टेस्ट मैचों की सीरीज खेलेगी. 

वहीं पाकिस्तान में लगी कमर की चोट के कारण बांग्लादेश के तेज गेंदबाज शोर‍िफुल इस्लाम भारत में होने वाली दो टेस्ट मैचों की सीरीज से बाहर हो गए हैं, बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने गुरुवार को इसकी घोषणा की. पाकिस्तान में दोनों टेस्ट जीतने के बाद बांग्लादेशी टीम भारत भी उलटफेर के इरादे से आ रही है. बांग्लादेश की टीम लगभग वही है, ज‍िसने हाल में पाकिस्तान का सीरीज में सूपड़ा साफ किया.  

बांग्लादेशी टीम में सलामी बल्लेबाज महमूदुल हसन जॉय ने पाकिस्तान सीरीज से बाहर रहने के बाद भारत के ख‍िलाफ टेस्ट टीम में वापसी की है. उन्हें कमर में चोट लगी थी, जिसे ठीक होने में करीब दो सप्ताह का समय लगा. 

शोर‍िफुल इस्लाम की जगह किसे मिले मौका? 
शोर‍िफुल इस्लाम को कमर में समस्या के कारण भारत के खिलाफ सीरीज से बाहर किया गया. उन्होंने रावल‍िपंडी में पाकिस्तान के खिलाफ पहला टेस्ट खेला और बाबर आजम सहित तीन विकेट लिए. हालांकि कमर में चोट के कारण वह दूसरा टेस्ट नहीं खेल पाए. पाकिस्तान में बांग्लादेश के गेंदबाज खालिद अहमद पिछली सीरीज से बाहर हो गए थे, ज‍िनको इस्लाम की जगह टेस्ट टीम में मौका मिला है.

Advertisement

जाक‍िर अली को पहली बार मौका...
बांग्लादेशी टीम में जाक‍िर अली अनिक को पहली बार टेस्ट टीम में शामिल किया गया. 26 वर्षीय विकेटकीपर-बल्लेबाज टेस्ट टीम में एकमात्र अनकैप्ड खिलाड़ी हैं, जिन्होंने देश के लिए 17 टी20 मैच खेले हैं. पाकिस्तान के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में मैच विजयी शतक लगाने के बाद लिटन दास के ही विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी संभालने की उम्मीद है, जाक‍िर अली अनिक को बैकअप विकेटकीपर के रूप में टीम में शामिल किया गया है. 

चेन्नई में पहला टेस्ट, दूसरा टेस्ट कानपुर में...
भारत और बांग्लादेश के बीच 19 सितंबर को चेन्नई में पहला टेस्ट शुरू होगा, जबकि 27 सितंबर को कानपुर में दूसरा मैच शुरू होगा. ICC की टेस्ट रैंकिंग में भारत बांग्लादेश से सात स्थान आगे है और वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप प्वाइंट्स टेबल में टॉप पर है. रोहित शर्मा की टीम बांग्लादेश से भिड़ने के बाद न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू मैदान पर तीन टेस्ट खेलेगी और फिर पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया जाएगी. 

भारत के ख‍िलाफ बांग्लादेश की 16 सदस्यीय टेस्ट टीम: नजमुल हुसैन शांतो (कप्तान),शादमन इस्लाम, जाकिर हसन, मोमिनुल हक, मुश्फिकुर रहीम, शाकिब अल हसन, लिटन दास, मेहदी हसन मिराज, जाकिर अली, तस्कीन अहमद, हसन महमूद, नाहिद राणा, ताइजुल इस्लाम, महमूदुल हसन जॉय, नईम हसन,खालिद अहमद

Advertisement

पहले टेस्ट मैच के लिए भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, सरफराज खान, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), आर अश्विन, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप, जसप्रीत बुमराह और यश दयाल.

भारत और बांग्लादेश के बीच टेस्ट मैच हेड टू हेड 
कुल मैच 13 
भारत जीता 11  
बांग्लादेश जीता 0 
ड्रॉ 2  

भारत और बांग्लादेश के बीच सीरीज 
2000: बांग्लादेश मेजबान: भारत 1-0 से जीता 
2004: बांग्लादेश मेजबान: भारत 2-0 से जीता 
2007: बांग्लादेश मेजबान: भारत 1-0 से जीता (2 मैच की सीरीज)
2010: बांग्लादेश मेजबान: भारत 2-0 से जीता 
2015: बांग्लादेश मेजबान: 0-0 (ड्रॉ)
2017: भारत मेजबान: भारत 1-0 से जीता 
2019: भारत मेजबान: भारत 2-0 से जीता 
2022: बांग्लादेश मेजबान: भारत 2-0 से जीता 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement