scorecardresearch
 

BAN vs SL Asia Cup 2023: सदीरा-मेंडिस के बाद गेंदबाजों ने किया कमाल, श्रीलंका की बांग्लादेश पर धमाकेदार जीत

एश‍िया कप 2023 में सुपर-चार के एक अहम मुकाबले में श्रीलंका ने बांग्लादेश को 21 रन से हरा दिया. मुकाबले में श्रीलंका ने बांग्लादेशी टीम को जीत के लिए 258 रनों का टारगेट दिया है, जिसका वह सफलतापूर्वक पीछा नहीं कर पाई.

Advertisement
X
SL Team
SL Team

Sri lanka vs Bangladesh asia cup 2023 Super four Cricket Match: एशिया कप 2023 में सुपर-चार के एक अहम मुकाबले में श्रीलंका ने बांग्लादेश को 21 रनों से हरा दिया. 9 सितंबर (शनिवार) को कोलंबो के आर. प्रेमदासा स्टेडियम में खेले गए इस मैच में मेजबान टीम ने बांग्लादेश को 258 रनों का टारगेट दिया था, जिसका पीछा करते हुए वह 48.1 ओवरों में 236 रन ही बना सकी.

बांग्लादेशी टीम की सुपर-चार में यह लगातार दूसरी हार रही. इससे पहले उसे पाकिस्तान ने भी 7 विकेट से हरा दिया था. इस हार के चलते बांग्लादेश का फाइनल में पहुंचना मुश्किल हो गया है. दूसरी ओर श्रीलंका ने वनडे इंटरनेशनल में लगातार 13वीं जीत हासिल की. लगातार वनडे मैचों में जीत हासिल करने के मामले में श्रीलंका अब दूसरे नंबर पर आ गया है.

बांग्लादेश के लिए तौफीक हृदोय ने सबसे ज्यादा 82 रनों की पारी खेली. हृदोय ने 97 गेंदों की पारी में सात चौके और एक छक्का लगाया. इसके अलावा मुश्फिकुर रहीम ने 29 और मेहदी हसन मिराज ने 28 रनों का योगदान दिया. बाकी के बांग्लादेशी बल्लेबाज कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाए. श्रीलंका की ओर से मथीशा पथिराना, दासुन शनाका और महीष तीक्ष्णा ने तीन-तीन विकेट लिए.

Advertisement
बांग्लादेश के ऐसे गिरे विकेट्स: (236/10)
पहला विकेट- मेहदी हसन मिराज 28 रन (55/1)
दूसरा विकेट- मोहम्मद नईम 21 रन (60/2)
तीसरा विकेट- शाकिब अल हसन 3 रन (70/3)
चौथा विकेट- लिटन दास 15 रन (83/4)
पांचवां विकेट- मुश्फिकुर रहीम 29 रन (155/5)
छठा विकेट- शमीम हुसैन 5 रन (181/6)
सातवां विकेट- तौफीक हृदोय 82 रन (197/7)
आठवां विकेट- तस्कीन अहमद 1 रन (200/8)
नौवां विकेट- शोरिफुल इस्लाम 7 रन (216/9)
दसवां विकेट- नासुम अहमद 15 रन (236/10)

कुसल मेंडिस ने खेली शानदार पारी

इससे पहले टॉस हारकर पहले बैटिंग करने उतरी श्रीलंकाई टीम की शुरुआत उतनी अच्छी नहीं रही. छठे ही ओवर में मेजबान टीम को दिमुथ करुणारत्ने के रूप में पहला झटका लग गया. 18 रन बनाने वाले करुणारत्ने को हसन महमूद ने विकेट के पीछे मुश्फिकुर रहीम के हाथों कैच कराया. इसके बाद पथुम निसंका और कुसल मेंडिस ने दूसरे विकेट के लिए 74 रनों की साझेदारी करके पारी को संभाला.

मेंडिस ने 73 गेंदों पर 50 रन बनाए, जिसमें छह चौके और एक सिक्स शामिल था. वहीं निसंका ने 5 चौकों की मदद से 40 रन बनाए. शोरिफुल इस्लाम ने निसंका को आउट करके इस साझेदारी को तोड़ा. फिर श्रीलंका ने तीन और विकेट गंवा दिए, जिससे उसका स्कोर पांच विकेट पर 164 रन हो गया. यहां श्रीलंका को बढ़िया स्कोर खड़ा करने के लिए एक और बड़ी पार्टनरशिप की दरकार थी.

Advertisement

... फिर सदीरा ने बल्ले से मचाया धमाल

ऐसे में सदीरा समरविक्रमा और कप्तान दासुन शनाका ने मोर्चा संभालते हुए छठे विकेट के लिए 60 रन जोड़े. शनाका तो 24 रनों के निजी स्कोर पर आउट हो गए, लेकिन सदीरा ने अंतिम गेंद तक मोर्चा संभाले रखा. सदीरा ने 72 गेंदों का सामना करते हुए 93 रन बनाए, जिसमें आठ चौके और दो सिक्स शामिल रहे. सदीरा की इस शानदार पारी के चलते श्रीलंकाई टीम नौ विकेट पर 257 रन बनाने में कामयाब रही. बांग्लादेश के लिए हसन महमूद और तस्कीन अहमद ने तीन-तीन विकेट लिए.

श्रीलंका के ऐसे गिरे विकेट्स: (257/9)
पहला विकेट- दिमुथ करुणारत्ने 18 रन (34/1)
दूसरा विकेट- पथुम निसंका 40 रन (108/2)
तीसरा विकेट- कुसल मेंडिस 50 रन (117/3)
चौथा विकेट- चरित असलंका 10 रन (144/4)
पांचवां विकेट- धनंजय डिसिल्वा 6 रन (164/5)
छठा विकेट- दासुन शनाका 24 रन (224/6)
सातवां विकेट- दुनिथ वेललेज 3 रन (243/7)
आठवां विकेट- महीष तीक्ष्णा 2 रन (246/8)
नौवां विकेट- सदीरा समरविक्रमा 93 रन (257/9)

हेड टू हेड बांग्लादेश Vs श्रीलंका एश‍िया कप में 

श्रीलंका और बांग्लादेश एश‍िया कप के वनडे फॉर्मेट में एक दूसरे से 14 बार खेले हैं. श्रीलंका ने 12 बार जीत दर्ज की है, वहीं बांग्लादेश महज 2 ही मैच जीत पाया है.

Advertisement

वनडे इंटरनेशनल में लगातार जीत:
21- ऑस्ट्रेलिया (जनवरी 2003- मई 2003)
13*- श्रीलंका (जून 2023 से जारी)
12- साउथ अफ्रीका (फरवरी 2005- अक्टूबर 2005)
12- पाकिस्तान (नवंबर 2007- जून 2008)

बांग्लादेश की प्लेइंग इलेवन: मोहम्मद नईम, मेहदी हसन मिराज, लिटन दास, शाकिब अल हसन (कप्तान), तौहीद हृदोय, मुश्फिकुर रहीम (विकेटकीपर), शमीम हुसैन, तस्कीन अहमद, शोरिफुल इस्लाम, हसन महमूद, नसुम अहमद

श्रीलंका की प्लेइंग इलेवन: पथुम निसांका, दिमुथ करुणारत्ने, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), सदीरा समरविक्रमा, चरिथ असलंका, धनंजय डिसिल्वा, दासुन शनाका (कप्तान), डुनिथ वेललेज, महीश तीक्ष्णा, कासुन राजिथा, मथीशा पथिराना.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement