34 वर्षीय ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज और हाल ही में भारत की नागरिकता हासिल करने वाले शॉन टेट ने सोमवार को क्रिकेट के हर फॉर्मेट से संन्यास लेने की घोषणा कर दी है.
सबसे तेज गेंद फेंकने वालों में शामिल टेट
2010 में इंग्लैंड के खिलाफ शॉन टेट ने टेस्ट क्रिकेट में 161.1 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से गेंद फेंकी थी. ये क्रिकेट के इतिहास में दूसरी सबसे तेज गेंद थी. इससे पहले ऑस्ट्रेलिया के ही तेज गेंदबाज ब्रेट ली और पाकिस्तान के शोएब अख्तर ने भी 161.4 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से गेंद डाली थी. शॉन टेट लंबे समय से कोहनी की चोट से जूझ रहे थे. इसी कारण वो कई बार ऑस्ट्रेलियाई टीम से अंदर-बाहर होते रहे और आखिरकार टेट ने ये बड़ा निर्णय ले लिया. अब वो क्रिकेट के किसी भी अंतराष्ट्रीय प्रारूप में नज़र नहीं आएंगे.
ऑस्ट्रेलिया टीम के लिए टेट का योगदान
शॉन टेट ने ऑस्ट्रेलिया के लिए कुल 3 टेस्ट, 35 वनडे और 21 टी20 मुकाबले खेले हैं. इसके साथ ही साल 2007 में ऑस्ट्रेलियाई टीम को विश्वविजेता बनाने में टेट का अहम रोल था. उस वर्ल्ड कप में श्रीलंका के मुथैया मुरलीधरन और शॉन टेट दोनों ने 23-23 विकेट हासिल किए थे. इस तेज़ गेंदबाज़ का करियर चोटों से जूझता रहा और जिसकी वजह से उन्हें वो शोहरत नहीं मिली जिसके वो हकदार थे. टेट ने 2005 की एशेज सीरीज में इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया की तरफ से डेब्यू किया था.
टेट ने मॉडल से की शादी
शॉन टेट ने भारतीय मॉडल मशहूम सिंहा से शादी की है. साल 2010 में शॉन टेट इंडियन प्रीमियर लीग में हिस्सा लेने आए थे, तो इस टूर्नामेंट के दौरान दोनों की मुलाकात हुई. जिसके बाद साल 2014 में दोनों शादी के बंधन में बंध गए. अब वो भारत की नागरिकता भी ले चुके हैं. ऐसे में सवाल है कि क्या वो आगे चलकर भारत में अपना क्रिकेट भविष्य तलाशेंगे?