scorecardresearch
 

Australia Tour of Pakistan: पाकिस्तान पहुंची ऑस्ट्रेलियाई टीम के साथ नहीं जुड़े श्रीधरन श्रीराम, अब इस 'स्पिन गुरु' से मिलेंगे गुर!

पाकिस्तान दौरे पर ऑस्ट्रेलियाई टीम तीन टेस्ट, तीन वनडे और एकमात्र टी20 मैच खेलेगी. चार मार्च से रावलपिंडी में टेस्ट मुकाबले के जरिए दौरे का आगाज होगा.

Advertisement
X
S. Sriram (BCCI)
S. Sriram (BCCI)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • पाकिस्तान दौरे पर पहुंची ऑस्ट्रेलियाई टीम
  • श्रीधरन श्रीराम को नहीं मिला PAK का वीजा

Australia Tour of Pakistan: ऑस्ट्रेलियाई टीम 24 साल बाद पाकिस्तान दौरे पर सोमवार को इस्लामाबाद पहुंच गई. इस दौरे के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम के कोचिंग स्टाफ में कुछ बदलाव हुए हैं. टीम के स्पिन कोच श्रीधरन श्रीराम वीजा नहीं मिलने के चलते पाकिस्तान दौरे पर नहीं जाएंगे. श्रीराम आठ वनडे इंटरनेशनल में भारत का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं.

फवाद अहमद होंगे नेट बॉलर

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (CA) ने पाकिस्तान में जन्मे स्पिनर फवाद अहमद को बतौर नेट बॉलर स्क्वॉड में शामिल किया है. फवाद अहमद फिलहाल पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) में लाहौर कलंदर्स के लिए खेल रहे हैं.

पाकिस्तान में जन्मे फवाद ने ऑस्ट्रेलिया के लिए तीन वनडे और दो टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले हैं. साथ ही, फर्स्ट क्लास में मैचों में 31.11 की औसत से 205 विकेट लिए हैं. ऑस्ट्रेलिया की 18 सदस्यीय टीम में पहले से ही तीन स्पिनर नाथन लियोन, एश्टन एगर और मिच स्वेपसन मौजूद हैं.

फवाद ने पाकिस्तानी चैनल जियो न्यूज को बताया, 'जब मैं बिग बैश में खेल रहा था तो हर कोई पाकिस्तान में सुरक्षा और यहां की परिस्थितियों के बारे में बहुत सारे सवाल पूछ रहा था. इसलिए मैंने उन्हें अच्छे तरीके से जानकारी साझा की और उन्हें आश्वस्त किया. मैंने क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया और अन्य अधिकारियों से भी बात की और अपनी तरफ से उन्हें समझाने की पूरी कोशिश की, खासकर सुरक्षा के बारे में.'

कमिंस ने जताई खुशी

Advertisement

ऑस्ट्रेलियाई टेस्ट कप्तान पैट कमिंस ने कहा, 'हां, फवाद का टीम के साथ जुड़ना हमारे लिए बहुत अच्छा होगा. मैंने वास्तव में उन्हें काफी वक्त से नहीं देखा है. उनसे फिर से मिलना काफी अच्छा होगा. फवाद के पास यहां पाकिस्तान में पीएसएल खेलने का काफी अनुभव है. वो यहां के मैदानों को अच्छी तरह से जानते हैं. इसलिए हमारे लिए यह वास्तव में मददगार होने वाला है.'

सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त

ऑस्ट्रेलियाई टीम लगभग 6 हफ्तों तक पाकिस्तान दौरे पर रहेगी. मेहमान टीम की सुरक्षा के लिए 4,000 पुलिस कर्मियों को मैदान और होटल के बाहर तैनात किया गया है. पैट कमिंस ने सुरक्षा व्यवस्था को लेकर कहा, 'हम यहां सुरक्षित महसूस कर रहे हैं और यहां खेलने के लिए काफी उत्साहित है. अभी तक पीसीबी द्वारा हमारी काफी अच्छी देखभाल की गई है. हमें विमान से सीधे होटल ले जाया गया और होटल में भी अच्छी व्यवस्था है. हम मैच खेलने और सिर्फ प्रैक्टिस के लिए स्टेडियम जाएंगे और होटल तक ही सीमित रहेंगे.'

रावलपिंडी में होगा पहला टेस्ट

पाकिस्तान दौरे पर ऑस्ट्रेलियाई टीम तीन टेस्ट, तीन वनडे और एकमात्र टी20 मैच खेलेगी. चार मार्च से रावलपिंडी में टेस्ट मुकाबले के जरिए दौरे का आगाज होगा. इसके बाद रावलपिंडी (12-16 मार्च) और लाहौर (21-25 मार्च) में बाकी के दो टेस्ट मैच होंगे. वहीं 29 मार्च से पांच अप्रैल के दौरान सीमित ओवरों के मुकाबले खेले जाएंगे. टेस्ट सीरीज आईसीसी विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप के हिस्से के रूप में खेले जाएंगे. वहीं वनडे इंटरनेशनल सीरज आईसीसी पुरुष क्रिकेट विश्व कप सुपर लीग का हिस्सा होगा.

Advertisement



 

Advertisement
Advertisement