scorecardresearch
 

Aus Vs Pak: पाकिस्तान के बाबर आजम, शाहीन आफरीदी के फैन हुए रिकी पोंटिंग, बोले- ऑस्ट्रेलिया को देंगे जबरदस्त टक्कर

ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम एक लंबे वक्त के बाद पाकिस्तान का दौरा करने वाली है. दोनों टीमों के बीच इस बार कड़ा मुकाबला देखने को मिल सकता है, ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज प्लेयर रिकी पोंटिंग ने दो पाकिस्तानी खिलाड़ियों की तारीफ भी की है.

Advertisement
X
Ricky Ponting
Ricky Ponting
स्टोरी हाइलाइट्स
  • रिकी पोंटिंग ने बाबर और शाहीन को बताया शानदार खिलाड़ी
  • मार्च में ऑस्ट्रेलिया का पाकिस्तान दौरा

Aus Vs Pak: ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग ने पाकिस्तान के दो खिलाड़ियों के बारे में बात करते हुए उनकी जमकर तारीफ की है. रिकी पोंटिंग ने पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम और तेज गेंदबाज शाहीन आफरीदी की गिनती पाकिस्तान के सबसे बेहतरीन खिलाड़ियों में की है. इसी साल मार्च में ऑस्ट्रेलिया की टीम को पाकिस्तान के दौरे पर आना है. जहां ऑस्ट्रेलिया को तीन टेस्ट, तीन वनडे और एक टी-20 मैच की सीरीज खेलनी है. 

ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के मुकाबले को लेकर रिकी पोंटिंग ने कहा कि पाकिस्तान की टीम के पास बाबर आजम और शाहीन आफरीदी जैसे शानदार खिलाड़ी हैं. इस बार ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान में अच्छे और टक्कर के मुकाबले देखने को मिलेंगे. बता दें कि आईसीसी अवॉर्ड्स में बाबर आजम ने इस साल 'आईसीसी क्रिकेटर ऑफ द ईयर' का खिताब जीता और शाहीन आफरीदी ने 'क्रिकेटर ऑफ द ईयर' का खिताब अपने नाम किया है.

रिकी पोंटिंग की नजर में बाबर शानदार

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग ने पूर्व इंग्लिश प्लेयर ईशा गुहा से बात करते हुए कहा कि 2019 में ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर पाकिस्तान के मौजूदा कप्तान बाबर आजम ने ब्रिसबेन में पहले टेस्ट की दूसरी पारी में 104 रनों की पारी खेली थी. उसके बाद एडिलेड में हुए दूसरे टेस्ट मैच में 90 रन बनाए थे. बाबर भी शाहिद अफरीदी जैसा ही है. जब ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर आए थे, उससे पहले मैंने उनके बारे में ज्यादा नहीं सुना था.

Advertisement

रिकी पोंटिंग ने कहा कि जब उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में ब्रिसबेन की उछाल भरी पिच पर ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड, मिशेल स्टार्क और पैट कमिंस के खिलाफ अच्छे शॉट लगाए. वो दोनों शानदार खिलाड़ी हैं. मुझे लगता है कि अगर बाबर आजम कुछ साल पहले से टेस्ट क्रिकेट खेल रहे होते तो वे टेस्ट में नंबर एक बल्लेबाज के दावेदार होते. 

शाहीन आफरीदी पाकिस्तान के लिए पूरा पैकेज 

पोंटिंग ने आगे बात करते हुए कहा कि पाकिस्तान के लिए बड़ी उपलब्धि है कि इस वक्त उनके पास शानदार खिलाड़ी हैं. जो वास्तव में ऑस्ट्रेलिया को इस सीरीज में टक्कर दे सकते हैं. मुझे याद है कि 2019 में ऑस्ट्रेलिया दौरे पर शाहीन आफरीदी ने 2 मैचों में 5 विकेट लिए थे और वह उस वक्त काफी नए थे. रिकी पोंटिंग बोले कि एक लंबे कद का गेंदबाज जो दोनों तरफ गेंद को स्विंग कराता है, एक गेंदबाज के रूप में पूर्णता पैकेज है. लेकिन अभी उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना बाकी है. 

 

Advertisement
Advertisement