भारत दौरे पर आई ऑस्ट्रेलियाई टीम के साथ आए पूर्व कप्तान माइकल क्लार्क इन दिनों भारत में कुछ नया सीख रहे हैं. बुधवार को माइकल क्लार्क ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो जारी किया जिसमें वह ऑटो चलाना सीख रहे हैं. क्लार्क भारत-ऑस्ट्रेलिया सीरीज में कमेंट्री कर रहे हैं. सोशल मीडिया पर आने के बाद यह वीडियो लगातार शेयर हो रहा है.
क्लार्क ने वीडियो शेयर करने के साथ लिखा कि टुक-टुक को चलाने में महारत हासिल कर रहा हूं, जहां से सफर शुरू हुआ उस शहर में वापिस आकर अच्छा लगा.
गौरतलब है कि ऑस्ट्रेलिया के इस पूर्व बल्लेबाज ने अपना करियर 2004 में बंगलुरु से ही शुरु किया था. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच बंगलुरु में 4 मार्च को शुरू होगा.