ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क दुनिया में सबसे तेज 100 वनडे विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं. कोलम्बो में श्रीलंका के खिलाफ पहले वनडे मुकाबले में धनंजय डी सिल्वा का विकेट लेकर स्टार्क ने 19 साल पुरान रिकॉर्ड तोड़ा.
स्टार्क बने सबसे तेज 100 विकेट लेने वाले गेंदबाज
श्रीलंका के खिलाफ अपना 52वां वनडे मुकाबला खेल रहे स्टार्क ने इस मैच से पहले 98 विकेट झटके थे. कुसल परेरा को आउट कर उन्होंने अपने करिया का 99वां वनडे विकेट झटका. इसके साथ ही वो पाकिस्तान के पूर्व स्पिनर सकलैन मुश्ताक का 1997 में बना रिकॉर्ड तोड़ने में कामयाब रहे.सकलैन ने 100 विकेट 53 वनडे में लिए थे
पाकिस्तान के पूर्व दिग्गज स्पिन गेंदबाज सकलैन मुश्ताक ने 100 वनडे विकेट लेने का रिकॉर्ड अपने 53वें वनडे मुकाबले में बनाया था. वहीं ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज स्टार्क ने इस रिकॉर्ड को 19 साल बाद अपने 52वें मुकाबले में तोड़ा.
सबसे कम गेंद फेंक कर छुआ 100 का आंकड़ा
गेंदों के मामले में भी स्टार्क सबसे तेज हैं. उन्होंने 100 विकेट का आंकड़ा छूने के लिए 2452 गेंद की, जबकि पाकिस्तान के पूर्व तेज़ गेंदबाज़ शोएब अख्तर ने 2707 गेंद डालकर 100 वनडे विकेट लेने का रिकॉर्ड बनाया था. मौजूदा दौर में मिचेल स्टार्क दुनिया के बेहतरीन तेज गेदबाजों में से एक हैं.