PAK Vs BAN Asia Cup 2023 Super 4 Match Live Score Updates: पाकिस्तान ने एशिया कप 2023 के सुपर-4 में धांसू अंदाज में मैच जीतकर शुरुआत की है. इस राउंड का पहला मैच पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में बुधवार (6 सितंबर) को खेला गया. इस मैच को बाबर आजम की कप्तानी वाली पाकिस्तान टीम ने 7 विकेट से जीत लिया.
अब पाकिस्तान टीम का सुपर-4 राउंड में दूसरा मैच 10 सितंबर को भारतीय टीम से होगा. रोहित शर्मा की कप्तानी वाली भारतीय टीम का सुपर-4 में यह अपना पहला मुकाबला होगा. भारतीय टीम से मुकाबले से पहले पाकिस्तान की यह मनोबल बढ़ाने वाली शानदार जीत रही है.
पाकिस्तान की ओर से लगे दो धांसू अर्धशतक
मैच जीतने के लिए पाकिस्तान टीम के सामने 194 रनों का आसान टारगेट था, जिसे टीम ने 3 विकेट गंवाकर 39.3 ओवर में ही हासिल कर लिया. पाकिस्तान की तरफ से दो फिफ्टी लगीं. ओपनर इमाम उल हक ने 84 गेंदों पर 78 रनों की धांसू पारी खेली. उन्होंने 4 छक्के और 5 चौके जमाए.
इमाम के अलावा विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान ने 79 गेंदों पर 63 रनों की अर्धशतकीय पारी खेली. जबकि बांग्लादेश की ओर से कोई भी गेंदबाज पाकिस्तानी बल्लेबाजों को मुश्किल में नहीं डाल सका. तस्कीन अहमद, शोरफुल इस्लाम और मेहदी हसन मिराज ने 1-1 विकेट लिया.
शाकिब और रहीम ने दिखाया बैटिंग में जलवा
मैच में टॉस बांग्लादेश ने जीता और पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. इसके बाद टीम 38.4 ओवर में 193 रन ही बना सकी. बांग्लादेश के लिए मुश्फिकुर रहीम ने सबसे ज्यादा 64 रन बनाए. उनके बाद कप्तान शाकिब अल हसन ने 53 रनों की अर्धशतकीय पारी खेली. पाकिस्तान के लिए हारिस रउफ ने 4 और नसीम शाह ने 3 विकेट लिए.
दोनों ने मिलकर बांग्लादेश को ढेर किया. बांग्लादेश की शुरुआत बेहद खराब रही थी. टीम ने 47 रनों पर ही शुरुआती 4 विकेट गंवा दिए थे. इसके बाद शाकिब अल हसन ने टीम को संभाला और रहीम के साथ 100 रनों की साझेदारी की.
वापसी करने वाले लिटन दास हुए फ्लॉप
इस मैच से बांग्लादेश के स्टार बल्लेबाज लिटन दास ने वापसी की, लेकिन वो सस्ते में ही आउट हो गए. दोनों ही टीमों के लिहाज से यह मैच काफी अहम है. लिटन दास अपनी बीमारी से उबरने के बाद टीम में शामिल हुए थे. बांग्लादेश की टीम में नजमुल हुसैन शान्तो नहीं थे, जो हैमस्ट्रिंग के कारण टूर्नामेंट से बाहर हो गए. वह फॉर्म में चल रहे थे.
पाकिस्तान की प्लेइंग इलेवन: फखर जमां , इमाम-उल-हक, बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), आगा सलमान, इफ्तिखार अहमद, शादाब खान, फहीम अशरफ, शाहीन अफरीदी, नसीम शाह, हारिस रऊफ
बांग्लादेश की प्लेइंग इलेवन: मोहम्मद नईम, मेहदी हसन मिराज, लिटन दास, तौहीद हृदोय, शाकिब अल हसन (कप्तान), मुश्फिकुर रहीम (डब्ल्यू), शमीम हुसैन, अफीफ हुसैन, तस्कीन अहमद, शोरफुल इस्लाम, हसन महमूद.