एशिया कप 2022 के फाइनल मुकाबले में आज (11 सितंबर) श्रीलंकाई टीम का सामना पाकिस्तान से होना है. दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में होने वाले इस मुकाबले पर दुनिया भर के क्रिकेट फैन्स की निगाहें होंगी. श्रीलंकाई टीम जहां छठी बार एशिया कप का खिताब जीतने उतरेगी वहीं पाकिस्तान टीम की कोशिश तीसरी बार ट्रॉफी कब्जाने पर होगा. श्रीलंका ने दो दिन पहले ही सुपर-चार के मुकाबले में पाकिस्तान को शानदार अंदाज में धूल चटाई थी जिसके चलते उसके हौसले काफी बुलंद हैं.
श्रीलंका को अफगानिस्तान और बांग्लादेश के साथ ग्रुप-बी में रखा गया था, जहां उसने बांग्लादेश को हराकर अगले राउंड में जगह बनाई थी. फिर सुपर-4 में श्रीलंका ने अफगानिस्तान, भारत और पाकिस्तान को हराकर फाइनल का टिकट का पक्का किया. दूसरी ओर ने पाकिस्तान को ग्रुप स्टेज में भारत के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था, लेकिन बाद में उसने हॉन्ग कॉन्ग को हराकर सुपर-चार में जगह बनाई थी. इसके बाद सुपर-4 स्टेज में उसने भारत और अफगानिस्तान को हराकर फाइनल के लिए क्वालिफाई किया.
चौथी बार खिताब जीतने उतरेगा पाकिस्तान
पाकिस्तान ने आखिरी बार साल 2012 में एशिया कप का खिताब जीता था. तब उसने फाइनल मुकाबले में बांग्लादेश को दो रनों से मात दी थी. अब पाकिस्तान के पास 10 साल बाद खिताब जीतने का मौका है. देखा जाए तो पाकिस्तान और श्रीलंका चौथी बार एशिया कप के फाइनल मुकाबले में भिड़ रहे हैं. सबसे पहले 1986 में श्रीलंका और पाकिस्तान के बीच फाइनल हुआ था, जिसमें श्रीलंका ने बाजी मारी थी. फिर 2000 के एशिया कप में दोनों टीमें आमने-सामने हुईं, जहां पाकिस्तान ने 39 रनों से जीत हासिल की थी. फिर 2014 में भी पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच खेला गया, जिसमें श्रीलंका ने पांच विकेट से जीत दर्ज की थी.
पाकिस्तान की टीम में होंगे दो बदलाव
फाइनल मुकाबले में पाकिस्तान टीम में दो बदलाव हो सकता है. शादाब खान और नसीम शाह को प्लेइंग-11 में फिर से शामिल किया जा सकता है. दोनों ही प्लेयर्स को श्रीलंका के खिलाफ पिछले मैच में रेस्ट दिया गया था. शादाब और नसीम शाह के खेलने से उस्मान कादिर और हसन अली को बाहर बैठना पड़ेगा. श्रीलंका की बात करें तो वह प्लेइंग-11 में बदलाव नहीं करना चाहेगी.
दोनों टीम का ऐसा है आपसी रिकॉर्ड
देखा जाए तो श्रीलंका और पाकिस्तान के बीच अबतक 22 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले गए है. इस दौरान श्रीलंका ने नौ और पाकिस्तान ने 13 मैचों में जीत हासिल की है. एशिया कप की बात की जाए तो दोनों टीमों के बीच अबतक 16 मैच खेले गए है. इस दौरान श्रीलंका की टीम ने 11 बार जीत हासिल की. वहीं पाकिस्तान ने सिर्फ पांच मुकाबला जीता. दुबई में हालांकि टॉस की भूमिका महत्वपूर्ण रही है और ऐसे में जो भी टीम टॉस जीतेगी, वह पहले बैटिंग करना चाहेगी.
श्रीलंका की संभावित प्लेइंग-11: दासुन शनाका (कप्तान), पथुम निसंका, दनुष्का गुणातिलक, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), भानुका राजपक्षे, धनंजया डिसिल्वा, वानिंदु हसारंगा, महीष तीक्ष्णा, चमिका करुणारत्ने, प्रमोद मदूसन, दिलशान मदुशंका
पाकिस्तान की संभावित प्लेइंग-11: बाबर आजम (कप्तान), शादाब खान, आसिफ अली, फखर जमां, हारिस रऊफ, इफ्तिखार अहमद, खुशदिल शाह, मोहम्मद नवाज, मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), नसीम शाह, मोहम्मद हसनैन.