पाकिस्तान के खिलाफ मनीष पांडे को भारत के अंतिम एकादश में तो मौका नहीं मिला, लेकिन उन्होंने सब्स्टीट्यूट के तौर पर ऐसा कैच लपका, जो यादगार साबित हुआ. यह कैच किसी ऐसे-वैसे का नहीं, पाकिस्तान के कप्तान सरफराज अहमद (6) का था. 96 के स्कोर पर पाकिस्तान का चौथा विकेट गिरा, जिसके बाद उसने लगातार अंतराल पर विकेट गंवाए.
दरअसल, दुबई में एशिया कप के हाई वोल्टेज मैच के 25वें ओवर में केदार जाधव की आखिरी गेंद को सरफराज ने लॉन्ग ऑन के ऊपर से मारना चाहा, लेकिन चौकन्ने मनीष पांडे ने गजब की फुर्ती दिखाई और दर्शनीय कैच लपका.
Manish Pandey takes a sensational catch on the boundary line to dismiss the Pakistan captain. #INDvPAK pic.twitter.com/RmTQhJDQsH
— Akash Gujarathi 🇮🇳 (@akii3334) September 19, 2018
मनीष पांडे अपनी दाईं और भागे उन्होंने हवा में गेंद पकड़ी. वह खुद तो बाउंड्री के पार चले गए, लेकिन उन्होंने गेंद को मैदान में उछाला और अंदर आकर आसानी से दोबारा कैच कर लिया.
स्ट्रेचर पर मैदान से बाहर गए पंड्या, BCCI ने कहा- पीठ में गंभीर चोट
सरफराज महज 12 गेंद ही खेल पाए और 6 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. मनीष पांडे उस वक्त मैदान पर स्थानापन्न फील्डर के तौर पर आए थे, जब 18वें ओवर में हार्दिक पंड्या को मैदान से बाहर जाना पड़ा था.