scorecardresearch
 

बदल गया टेस्ट क्रिकेट का इतिहास, एशेज में नंबर वाली जर्सी पहन उतरे प्लेयर

टेस्ट क्रिकेट का सबसे बड़ा रोमांच शुरू हो गया है. इंग्लैंड के बर्मिंघम में गुरुवार से एशेज सीरीज की शुरुआत हुई, जिसमें दुनिया की दो दिग्गज टीमें इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया आमने-सामने हैं.

Advertisement
X
टेस्ट क्रिकेट की नई शुरुआत (फोटो: क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया)
टेस्ट क्रिकेट की नई शुरुआत (फोटो: क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया)

टेस्ट क्रिकेट का सबसे बड़ा रोमांच शुरू हो गया है. इंग्लैंड के बर्मिंघम में गुरुवार (1 अगस्त) से एशेज सीरीज की शुरुआत हुई, जिसमें दुनिया की दो दिग्गज टीमें इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया आमने-सामने हैं. इस मैच के साथ ही टेस्ट क्रिकेट का इतिहास बदल गया है, क्योंकि ऐसा पहली बार है जब टेस्ट में खिलाड़ी नंबर वाली जर्सी पहनकर उतरे हैं.

शुक्रवार को जो टेस्ट शुरू हुआ, उसमें इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ी सफेद कलर के कपड़ों में तो उतरे. लेकिन इनपर नंबर छपे हुए थे, अभी तक जर्सी पर नंबर वनडे या टी-20 में ही होता था. टेस्ट जर्सी पर नंबर के साथ-साथ खिलाड़ी का नाम भी है.

अभी तक टेस्ट में बिना किसी नाम वाली जर्सी पहन ही खिलाड़ी उतरा करते थे, लेकिन ICC ने अब नियमों में बदलाव किया है. यानी जिस जेंटलमैन गेम की शुरुआत सफेद पैंट-शर्ट से हुई थी और वो अब कुछ हद तक रंगीन टी-शर्ट की तरफ पहुंच रहा है. हालांकि, अभी सफेद कपड़ों पर रंगीन नंबर और नाम ही है.

Advertisement

आपको बता दें कि एशेज सीरीज इस बार खास है क्योंकि ये आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप की शुरुआत है. 2 साल तक चलने वाली टेस्ट चैम्पियनशिप में कुल 27 सीरीज खेली जाएंगी और जून 2021 में इसका फाइनल खेला जाएगा.

भारतीय टीम भी इस सीरीज के दौरान कुल 18 टेस्ट मैच खेलेगी और टेस्ट चैम्पियनशिप के लिए जोर आजमाइश करेगी.

यहां समझें टेस्ट चैंपियशिप का पूरा गणित... 27 सीरीज, 72 टेस्ट...और 2 साल में मिलेगा दुनिया को पहला टेस्ट चैम्पियन

Advertisement
Advertisement