Australia Team (Twitter) AUS vs ENG, 2nd Test LIVE: इससे पहले ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 473 के स्कोर पर अपनी पहली पारी घोषित कर दी. जवाब में इंग्लैंड की टीम 236 रन पर ऑलआउट हो गई. इस लिहाज से ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 237 रन की बढ़त बनाई थी. साथ ही दूसरी पारी में 230 रन भी जड़ दिए.
ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड पर कसा शिकंजा. 70 रन पर दिया तीसरा झटका. जाय रिचर्डसन ने रोरी बर्न्स को कैच आउट कराया. उनकी जगह बेन स्टोक्स बल्लेबाजी के लिए आए हैं.
इंग्लैंड टीम ने 48 के स्कोर पर दूसरा विकेट भी गंवा दिया. माइकल नेसर ने डेविड मलान को LBW आउट किया. मलान सिर्फ 20 रन ही बना सके. फिलहाल, रोरी बर्न्स और जो रूट पारी को संभालने में जुटे हैं.
468 रन के टारगेट के जवाब में इंग्लैंड की शुरुआत अच्छी नहीं रही. टीम ने 4 रन पर ही पहला विकेट गंवा दिया. जाय रिचर्डसन ने हसीब हमीद को बगैर खाता खोले पवेलियन भेजा.
ऑस्ट्रेलिया ने अपनी दूसरी पारी 9 विकेट पर 230 रन बनाकर दूसरी पारी भी घोषित कर दी. इसी के साथ इंग्लैंड को जीत के लिए 468 रन का बड़ा टारगेट दिया.
171 के स्कोर पर ऑस्ट्रेलिया को छठा झटका लगा. फिफ्टी लगाकर खेल रहे लाबुशेन भी आउट हुए. 51 के स्कोर पर डेविड मलान ने उन्हें स्टोक्स के हाथों कैच आउट कराया.
ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज मार्नस लाबुशेन ने एडिलेड टेस्ट की दूसरी पारी में शानदार फिफ्टी लगाई. पहली पारी में उन्होंने शानदार शतक जमाया था.
50. Labuschagne.#Ashes pic.twitter.com/mqqoefmdoG
— cricket.com.au (@cricketcomau) December 19, 2021
ऑस्ट्रेलिया की आधी टीम पवेलियन लौट गई. टीम को यह 5वां झटका 144 के स्कोर पर लगा. ट्रेविस हेड 51 रन बनाकर बेन स्टोक्स के हाथों कैच आउट हो गए.
चौथे दिन डिनर ब्रेक तक ऑस्ट्रेलिया ने 4 विकेट गंवाकर 143 रन बनाए. मार्नस लाबुशेन 31 और ट्रेविस हेड 45 रन बनाकर नाबाद हैं.
55 के स्कोर पर ऑस्ट्रेलियाई टीम ने अपना चौथा विकेट भी गंवा दिया है. कप्तान स्टीव स्मिथ सिर्फ 6 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. ओली रोबिंसन ने उन्हें कैच आउट कराया.
एंडरसन के बाद अगले ही ओवर में 48 के स्कोर पर स्टुअर्ट ब्रॉड ने ऑस्ट्रेलिया को तीसरा झटका दिया. उन्होंने मार्कस हैरिस को जोस बटलर के हाथों कैच आउट कराया. फिलहाल, कप्तान स्टीव स्मिथ और मार्नस लाबुशेन क्रीज पर हैं.
48 रन पर ऑस्ट्रेलिया ने अपना दूसरा विकेट भी गंवा दिया. तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन ने माइकल नेसर को क्लीन बोल्ड किया. नेसर सिर्फ 3 रन ही बना सके.
चौथे दिन ऑस्ट्रेलिया ने 1 विकेट पर 45 रन से आगे खेलना शुरू किया. टीम ने तीसरे दिन ही दूसरी पारी में इंग्लैंड पर 282 रन की लीड बना ली थी.