scorecardresearch
 
Advertisement

AUS vs ENG, 2nd Test: इंग्लैंड की खराब शुरुआत, ऑस्ट्रेलिया ने दिए लगातार 2 झटके

aajtak.in | 17 दिसंबर 2021, 4:40 PM IST

इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच एशेज सीरीज का दूसरा टेस्ट एडिलेड में खेला जा रहा है. इस डे-नाइट टेस्ट के दूसरे दिन ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 473 के स्कोर पर अपनी पहली पारी घोषित कर दी. ऑस्ट्रेेलिया के लिए मार्नस लैबुशेन ने 103, स्टीव स्मिथ ने 93 रनों की पारी खेली.

Ashes 2021: Eng Vs Aus Ashes 2021: Eng Vs Aus

हाइलाइट्स

  • एशेज़ सीरीज़ का डे-नाइट टेस्ट का दूसरा दिन
  • ऑस्ट्रेलिया ने 473/9 पर घोषित की पहली पारी
  • लैबुशेन ने जड़ा शतक, स्मिथ-वॉर्नर 90's में OUT
  • सीरीज में 1-0 से आगे है ऑस्ट्रेलियाई टीम

AUS vs ENG, 2nd Test LIVE: 5 टेस्ट की सीरीज में ऑस्ट्रेलियाई टीम 1-0 से आगे है. दूसरे मुकाबले में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला किया. टीम की शुरुआत बेहद खराब रही और 4 रन पर ही मार्कस हैरिस के रूप में पहला विकेट गंवा दिया. इसके बाद डेविड वॉर्नर ने 95 रन बनाते हुए टीम को संभाला. 

4:39 PM (4 वर्ष पहले)

दूसरे दिन का खेल खत्म

Posted by :- Mohit Grover

एडिलेड में खेले जा रहे डे-नाइट टेस्ट मैच का दूसरा दिन खत्म हो गया है. ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 473 का पहाड़ सा स्कोर बनाया है. जबकि जवाब में इंग्लैंड की खराब शुरुआत हुई है. दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक इंग्लैंड का स्कोर 17 रन पर दो विकेट है. अभी कप्तान जो रूट (5), डेविड मलान (1) पर क्रीज़ पर हैं.

4:08 PM (4 वर्ष पहले)

इंग्लैंड के दो विकेट गिरे

Posted by :- Mohit Grover

इंग्लैंड को एक और झटका लगा है, माइकल नसीर ने हसीब हमीद को 6 रन पर ही चलता कर दिया है. माइकल नसीर का ये पहला टेस्ट विकेट है. इंग्लैंड का स्कोर सिर्फ 12 रन पर दो विकेट हो गया है. 

3:43 PM (4 वर्ष पहले)

इंग्लैंड को पहला झटका

Posted by :- Mohit Grover

इंग्लैंड को पारी की शुरुआत में ही पहला झटका लगा है. मिचेल स्टार्क ने रोरी बर्न्स को कप्तान स्टीव स्मिथ के हाथों कैच आउट करवाया. बैक ऑफ द लेंथ बॉल पर रोरी बर्न्स एज लगा बैठे. रोरी बर्न्स सिर्फ चार रन ही बना पाए. पहला विकेट- 7 रन

3:38 PM (4 वर्ष पहले)

ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी 473/9 पर घोषित

Posted by :- Mohit Grover

एडिलेड में खेले जा रहे पिंक बॉल टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया मजबूत स्थिति में है. ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पहली पारी को 473/9 के स्कोर पर घोषित किया. ऑस्ट्रेलिया की ओर से मार्नस लैबुशेन ने 109, कप्तान स्टीव स्मिथ ने 93 और डेविड वॉर्नर ने 95 रनों की पारी खेली. वहीं, विकेटकीपर एलेक्स कैरी ने भी अपना पहला टेस्ट अर्धशतक लगाया. 

Advertisement
2:18 PM (4 वर्ष पहले)

चाय तक मजबूत हुई ऑस्ट्रेलिया

Posted by :- Mohit Grover

टी-ब्रेक होने तक ऑस्ट्रेलिया के सात विकेट गिर गए हैं. स्टीव स्मिथ के बाद एलेक्स कैरी भी आउट हुए. एलेक्स को भी जेम्स एंडरसन ने 51 के स्कोर पर वापस लौटाया. कंगारू टीम का टोटल 390/7 हो गया है.

2:03 PM (4 वर्ष पहले)

शतक से चूक गए स्मिथ

Posted by :- Mohit Grover

डे-नाइट टेस्ट में कप्तानी कर रहे स्टीव स्मिथ शतक से चूक गए हैं. जेम्स एंडरसन ने स्टीव स्मिथ को 93 रनों पर ऑउट कर दिया, वह एलबीडब्ल्यू आउट हुए. सैंडपेपर गेट के बाद स्मिथ पहली बार ऑस्ट्रेलियाई टीम की कप्तानी कर रहे थे, ऐसे में उनके लिए ये शतक काफी स्पेशल होता. स्मिथ से अलग एलेक्स कैरी अपना अर्धशतक पूरा करने में सफल रहे. 

1:26 PM (4 वर्ष पहले)

शतक की ओर स्मिथ, संभल गया ऑस्ट्रेलिया

Posted by :- Mohit Grover

लगातार झटकों के बाद ऑस्ट्रेलिया के टीम ने वापसी की है. स्टीव स्मिथ और एलेक्स कैरी के बीच 50 रनों से ज्यादा की साझेदारी हो चुकी है. इस मैच में कप्तानी कर रहे स्टीव स्मिथ तेजी से अपने शतक की ओर बढ़ रहे हैं. 131 ओवर में ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 358/5 पहुंच गया है. 

11:52 AM (4 वर्ष पहले)

डिनर टाइम तक ऑस्ट्रेलिया: 302/5

Posted by :- Shribabu Gupta

डिनर टाइम तक ऑस्ट्रेलिया ने 5 विकेट गंवाकर 302 रन बना लिए हैं. फिलहाल, कप्तान स्टीव स्मिथ 55 और एलेक्स कैरी 5 रन बनाकर नाबाद हैं.

11:20 AM (4 वर्ष पहले)

ऑस्ट्रेलिया का 5वां विकेट भी गिरा

Posted by :- Shribabu Gupta

ऑस्ट्रेलिया की आधी टीम 294 के स्कोर पर ही पवेलियन लौट गई. टीम को 5वां झटका बेन स्टोक्स ने दिया. उन्होंने कैमरून ग्रीन को क्लीन बोल्ड किया. उनके बाद एलेक्स कैरी बल्लेबाजी करने आए.

Advertisement
11:14 AM (4 वर्ष पहले)

ऑस्ट्रेलिया का चौथा विकेट गिरा

Posted by :- Shribabu Gupta

इंग्लैंड ने 291 रन पर ऑस्ट्रेलियाई टीम को चौथा झटका दिया. इस बार कप्तान जो रूट ने ट्रेविस हेड को क्लीन बोल्ड किया. पहले टेस्ट में शतक लगाने वाले हेड सिर्फ 18 रन ही बना सके.

10:17 AM (4 वर्ष पहले)

आउट हुए लाबुशेन

Posted by :- Mohit Grover

आखिरकार मार्नस लाबुशेन आउट हो ही गए हैं. दो जीवनदान मिलने के बाद मार्नस लाबुशेन 103 रन बनाकर आउट हुए. इंग्लैंड के रॉबिनसन ने मार्नस को LBW किया, ऑस्ट्रेलिया ने इसपर भी रिव्यू लिया था लेकिन अंपायर का फैसला सही साबित हुआ. 

10:00 AM (4 वर्ष पहले)

लाबुशेन का शतक

Posted by :- Shribabu Gupta

चौका जड़ते हुए मार्नस लाबुशेन ने मैच में अपना शतक पूरा किया. यह उनके टेस्ट करियर की छठी सेंचुरी है. लाबुशेन 102 रन बनाकर ओली रोबिंसन की बॉल पर कैच आउट हुए, लेकिन थर्ड अंपायर ने रिव्यू देखकर इसे नोबॉल करार दिया. इस तरह लाबुशेन को जीवनदान मिला.

9:54 AM (4 वर्ष पहले)

लाबुशेन-स्मिथ के बीच फिफ्टी की पार्टनरशिप

Posted by :- Shribabu Gupta

मार्नस लाबुशेन और कप्तान स्टीव स्मिथ ने मिलकर ऑस्ट्रेलियाई पारी को संभाला. दोनों के बीच दूसरे विकेट के लिए 60 से ज्यादा रन की पार्टनरशिप हुई.

9:52 AM (4 वर्ष पहले)

दूसरे दिन का खेल शुरू

Posted by :- Shribabu Gupta

एडिलेड डे-नाइट टेस्ट के दूसरे दिन ऑस्ट्रेलियाई टीम ने पहली पारी में 2 विकेट पर 221 रन से आगे खेलना शुरू किया. पहले दिन का खेल खत्म होने तक मार्नस लाबुशेन 95 और कप्तान स्टीव स्मिथ 18 रन बनाकर नाबाद लौटे थे.

Advertisement
Advertisement