scorecardresearch
 

ट्रेंट ब्रिज टेस्ट : ब्रॉड, रूट की बदौलत इंग्लैंड मजबूत स्थिति में

स्टुअर्ट ब्रॉड की करियर की बेस्ट बॉलिंग के दम पर इंग्लैंड क्रिकेट टीम ने ट्रेंट ब्रिज मैदान पर गुरुवार को शुरू हुए चौथे एशेज टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी 60 रनों पर समेटने के बाद दिन का खेल खत्म होने तक जोए रूट (नॉटआउट 124) की शतकीय पारी की बदौलत चार विकेट पर 274 रन बना लिए हैं.

Advertisement
X
इंग्लैंड को मिली 214 रनों की बढ़त
इंग्लैंड को मिली 214 रनों की बढ़त

स्टुअर्ट ब्रॉड की करियर की बेस्ट बॉलिंग के दम पर इंग्लैंड क्रिकेट टीम ने ट्रेंट ब्रिज मैदान पर गुरुवार को शुरू हुए चौथे एशेज टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी 60 रनों पर समेटने के बाद दिन का खेल खत्म होने तक जोए रूट (नॉटआउट 124) की शतकीय पारी की बदौलत चार विकेट पर 274 रन बना लिए हैं.

दिन का खेल खत्म होने पर रूट के साथ मार्क वुड दो रन बनाकर नॉटआउट लौटे. इंग्लैंड 214 रनों की बढ़त हासिल कर चुका है. ऑस्ट्रेलिया के सस्ते में समेटने के बाद इंग्लैंड की शुरुआत भी अच्छी नहीं रही. एडम लिथ (14) और इयान बेल (1) 34 के स्कोर पर पवेलियन लौट चुके थे. कप्तान एलिस्टर कुक (43) ने इसके बाद रूट के साथ तीसरे विकेट के लिए 62 रनों की साझेदारी निभाई.

हालांकि कुक के रूप में इंग्लैंड ने 100 रनों के भीतर तीसरा विकेट गंवा दिया. शुरुआती तीनों विकेट मिशेल स्टार्क ने लिए. जॉनी बेयरस्टो (74) ने इसके बाद रूट के साथ चौथे विकेट के लिए 173 रनों की साझेदारी कर टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया. रूट और बेयरस्टो ने यह साझेदारी पांच से अधिक के बेहतरीन औसत से निभाई. दिन का खेल खत्म होने से कुछ ही ओवर पहले बेयरस्टो जोस हेजलेवुड की गेंद क्रिस रोजर्स को थमा बैठे.

Advertisement

बेयरस्टो ने 105 गेंदों का सामना कर 12 चौके लगाए. इससे पहले, टॉस हारकर बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम मात्र 18.3 ओवरों में 60 रन बनाकर ढेर हो गई, जिसमें ब्रॉड ने 9.3 ओवरों की गेंदबाजी में पांच मेडन डाले और आठ विकेट चटकाए. मार्क वुड और स्टीवन फिन को एक-एक विकेट मिला.

क्रिस रोजर्स, डेविड वार्नर और शॉन मार्श खाता तक नहीं खोल सके जबकि स्टीव स्मिथ ने छह, एडम वोग्स ने एक, पीटर नेविल ने दो, मिशेल स्टार्क ने एक और नेथन लॉयन ने नौ रन बनाए. जोस हाजलेवुड चार रनों पर नाबाद लौटे. पांच मैचों की सीरीज में 1-2 से पीछे चल रही ऑस्ट्रेलियाई टीम के लिए कप्तान माइकल क्लार्क (10) और मिशेल जानसन (13) ही दहाई का आंकड़ा छू सके. ऑस्ट्रेलिया को 14 रन अतिरिक्त के तौर पर मिले.

दिन के हीरो रहे ब्रॉड ने रोजर्स के रूप में पहला विकेट चटकाते ही करियर का 300वां विकेट हासिल कर लिया. यह उपलब्धि हासिल करने वाले वह इंग्लैंड के पांचवें गेंदबाज बन गए. ब्रॉड ने टेस्ट इतिहास में सबसे तेज गति से पांच विकेट चटकाने के कीर्तिमान की बराबरी भी की. ब्रॉड ने अपने शुरुआती पांच विकेट मात्र 19 गेंदों में छह रन देकर चटका डाले.

इससे पहले सबसे कम गेंदों में पांच विकेट चटकाने का रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया के एर्नी टोशाक के नाम था. टोशाक ने भारत के खिलाफ 1947 में हुए टेस्ट मैच में 19 गेंदों में पांच विकेट चटका डाले थे.

Advertisement

इनपुट IANS

Advertisement
Advertisement